The Lallantop

मेयर न्यूयॉर्क में मुसलमान, मगर भारत में कुलपति नहीं? मदनी ने अल-फलाह की गिरफ्तारी को जोड़ा

Maulana Arshad Madani ने कहा कि Zohran Mamdani न्यूयॉर्क के मेयर चुने गए हैं और एक खान लंदन के मेयर बन सकते हैं, लेकिन भारत में मुसलमान यूनिवर्सिटी में कुलपति भी नहीं बन सकते. BJP नेताओं ने इस टिप्पणी के लिए मौलाना मदनी की कड़ी आलोचना की है.

Advertisement
post-main-image
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि धर्म के आधार पर बंटवारा देश को कमज़ोर कर रहा है (Photo: PTI)

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast) मामले से जुड़ी अल-फलाह यूनिवर्सिटी की जांचों पर उन्होंने आरोप लगाया कि देश में मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है. मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के मेयर चुने गए हैं और एक खान लंदन के मेयर बन सकते हैं, लेकिन भारत में मुसलमान यूनिवर्सिटी में कुलपति भी नहीं बन सकते. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख ने शनिवार, 22 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

कुछ ताकतें मुसलमानों और इस्लाम दोनों को खत्म करने की नीयत से काम कर रही हैं, लेकिन इतिहास गवाह है कि इस्लाम को मिटाने की हर कोशिश करने वाले खुद मिट गए…आज, एक मुसलमान, ममदानी, न्यूयॉर्क का मेयर बन सकता है, एक खान लंदन का मेयर बन सकता है. जबकि भारत में कोई यूनिवर्सिटी का कुलपति भी नहीं बन सकता.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कोई ऐसा करता भी है, तो उसे आजम खान की तरह जेल भेज दिया जाएगा. आगे कहा,

देखिए आज अल-फलाह के साथ क्या हो रहा है. वह (संस्थापक) जेल में है, और कोई नहीं जानता कि उन्हें कितने साल जेल में रहना पड़ेगा.

मौलाना मदनी ने आरोप लगाया कि देश में धार्मिक आधार पर लोगों को बांटा जा रहा है और इससे देश कमजोर हो रहा है.

Advertisement

बीजेपी नेताओं ने की कड़ी आलोचना

बीजेपी नेताओं ने इस टिप्पणी के लिए मौलाना मदनी की आलोचना की और उन पर दिल्ली ब्लास्ट जांच को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया. बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि वोट बैंक के नाम पर ‘तुष्टिकरण के भाईजान’ और ‘आतंकवादी बचाओ जमात’ एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने कहा, 

अरशद मदनी जी , मेयर की बात छोड़िए, इस देश ने मुसलमानों को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश, गृह मंत्री बनते देखा है. बड़े-बड़े कलाकार और बिजनेसमैन भी मुस्लिम समुदाय से ही आए हैं. 

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 

भारत में, एपीजे अब्दुल कलाम, जो राष्ट्रपति बने, मुसलमानों के आदर्श हैं. उन्होंने हमेशा अपना सिर ऊंचा रखा. दूसरों को आदर्श क्यों बनाया जाए?

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अरशद मदनी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘बेहद गैर-ज़िम्मेदाराना’ बताया. उन्होंने कहा,

वह एक बुज़ुर्ग हैं और उन्हें याद रखना चाहिए कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने आज़ादी की लड़ाई में योगदान दिया था. ऐसी बातें कहकर वह हिंदुस्तान को बदनाम कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ और हज राज्य मंत्री और बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने अरशद मदनी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश के मुस्लमानों को गुमराह किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक जावेद अहमद सिद्दिकी को ED ने गिरफ्तार किया

बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 18 नवंबर को अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक और अल-फलाह ग्रुप के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था. मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई. इसके अलावा, ED ने दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में अल-फलाह यूनिवर्सिटी और ट्रस्ट से जुड़े ठिकानों पर बड़े स्तर छापेमारी की. 

वीडियो: अल फलाह यूनिवर्सिटी ने लाल किला ब्लास्ट के आरोपियों के बारे में क्या कहा?

Advertisement