The Lallantop

अमेरिका के हमलों के बाद ईरान ने इजरायल पर बरसाई मिसाइलें, कई शहरों में बज रहे सायरन

Iran Attack on Tel Aviv: इज़रायल ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि ईरानी मिसाइल हमलों में 86 लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है.

Advertisement
post-main-image
ईरान ने इज़रायल के तेल अवीव पर हमला कर दिया है. (फ़ोटो- AP)

परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमला के बाद, ईरान ने इज़रायल पर फिर मिसाइलें दागी. इज़रायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, इज़रायली डिफेंस फ़ोर्स (IDF) ने कई लॉन्चर्स को निष्क्रिय करने की बात कही है. हालांकि, बताया जा रहा है कि इन हमलों से इजरायल में कई लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

द टाइम्स ऑफ़ इज़रायल ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया कि ईरानी मिसाइल हमलों में 86 लोग घायल हुए हैं. इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर है. न्यूज़ एजेंसी अलजज़ीरा की ख़बर के मुताबिक़, तेल अवीव और यरुशलम में जोरदार विस्फोट सुने गए. वहीं, अलग-अलग इज़रायली शहरों में सायरन बजने लगे.

घटना का एक वीडियो भी बाहर आया है. न्यूज़ एजेंसी AFP के मुताबिक़, ये वीडियो मध्य इजराइल के नेस जियोना शहर का है. जिसमें घटनास्थल पर रिस्पॉन्स टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है. इसमें आसपास की बिल्डिंग्स तहस-नहस नज़र आ रही हैं.

Advertisement

इधर IDF ने बीते 24 घंटों का एक ब्रीफ़ रिकैप दिया. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक पोस्ट के ज़रिए उसने बताया,

हमने ईरान के देज़फुल एयरपोर्ट पर ईरानी सेना के 2 F-5 लड़ाकू विमानों पर हमला किया.

हमने 8 लॉन्चर निष्क्रिय किए. जिनमें से छह ऐसे थे, जो इज़राइल की ओर तुरंत लॉन्च के लिए तैयार थे.

हमारे 20 से अधिक IAF लड़ाकू विमानों ने ईरान में दर्जनों सैन्य ठिकानों पर हमला किया. जिसमें विस्फोटक बनाने के लिए सामान रखने वाला एक सैन्य ठिकाना भी शामिल है.

हमारी तरफ़ से इस्फ़हान एयरपोर्ट पर सैन्य बुनियादी ढांचे वाली साइटों पर हमला किया गया. ताकि ईरानी वायु सेना को सैन्य इंफ़्रास्ट्रक्टर के इस्तेमाल से रोका जा सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ईरान पर अमेरिका के हमले से चिंतित यूएन चीफ ने बड़ी बात बोली है

बता दें, 22 जून को ईरान की तीन न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिका ने हमला कर दिया. इनमें फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट्स शामिल हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी दी. वहीं, एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि अमेरिका ने इस हमले को अंजाम देने के लिए अपने B2 बॉम्बर प्लेन का इस्तेमाल किया था.

वीडियो: ईरान से लड़ने में इजरायल को हर दिन कितना पैसा खर्च करना पड़ रहा?

Advertisement