The Lallantop

'पुष्पा' के विलेन जैसा पुलिसकर्मी, बिना हेलमेट करे बाइक की सवारी, ऊपर से मारे सुट्टा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर जितेंद्र सिंह का 13 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है. पुलिसकर्मी पीछे बैठे सिगरेट के छल्ले भी उड़ा रहा है.

Advertisement
post-main-image
वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई. लोग पूछने लगे कि क्या पुलिसकर्मी पर नियम-कानून लागू नहीं होते? (फोटो- X)

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. वीडियो में बाइक पर बैठा पुलिसकर्मी अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के विलेन भंवर सिंह शेखावत की तरह दिख रहा है. बाइक सवार दोनों शख्स बिना हेलमेट के हैं (Indore police man viral video). वीडियो वायरल हुआ तो कई लोगों ने नियम कानूनों पर सवाल खड़ा कर दिया. मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिसकर्मी को माफी मांगनी पड़ी. वहीं अधिकारियों ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो में दिखने वाले पुलिसकर्मी का नाम जितेंद्र सिंह तंवर है. वो मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि जितेंद्र ने खुद को फिल्मी किरदार SP शेखावत की तरह ढाल लिया है. लोग उनके इस लुक की वजह से कभी-कभी असली और नकली शेखावत में फर्क नहीं कर पाते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल जितेंद्र सिंह का वीडियो 13 सेकेंड का है. वो पीछे बैठे सिगरेट के छल्ले भी उड़ा रहे हैं. लेकिन लोगों को उनका ये रवैया पसंद नहीं आया. वे पूछने लगे कि क्या पुलिसकर्मी पर नियम-कानून लागू नहीं होते. कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी के सिगरेट पीने और बिना हेलमेट बाइक पर बैठने के लिए 1000 रुपये का फाइन लगाने की मांग कर दी.

Advertisement

उधर वायरल वीडियो पुलिस प्रशासन के संज्ञान में आया तो कार्रवाई की बात सामने आई. इंदौर के एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया,

“वीडियो वायरल करने वाला एक युवक है. उसके पीछे पुलिस रेडियो ट्रेनिंग में पदस्थ पुलिसकर्मी बैठा है. वो बिना हेलमेट के है और सिगरेट पीते हुए दिख रहा है. ट्रैफिक नियम का उल्लंघन और सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीने पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर पीआरटीएस डीआईजी द्वारा जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.”

जितेंद्र सिंह ने मांगी माफी

वायरल वीडियो को लेकर जितेंद्र सिंह ने माफी मांगी है. उन्होंने मीडिया को बताया,

Advertisement

“कुछ चीजें उसमें गलत हुई हैं. पर मैं चाहता हूं कि बाकी लोग अवेयर रहें. हेलमेट का इस्तेमाल करें. ऐसा कोई काम ना करें जो गलत हो.”

पुलिसकर्मी ने आगे बताया कि अतुल डामोर नाम का लड़का वहां से निकल रहा था. उन्होंने रैंडमली वीडियो बना लिया. और वीडियो वायरल हो गया. जितेंद्र ने कहा कि उनसे गलती हुई है. लेकिन आगे से वो ऐसी गलती नहीं करेंगे.

वीडियो: Indore: बजरंग दल वालों ने Municipal Corporation के अफसर से हाथापाई की

Advertisement