The Lallantop

इंदौर के भाई-बहन ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिये NRI से लूटे 2.68 करोड़, फिर मौज ही मौज!

पीड़ित NRI वेंकट मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. वर्तमान में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में नौकरी करते हैं. इंडिया टुडे से जुड़े धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2023 में वेंकट ने ‘भारत मैट्रिमोनियल’ पर जीवन साथी की तलाश में अपनी आईडी बनाई.

Advertisement
post-main-image
इंदौर क्राइम ब्रांच के DCP राजेश त्रिपाठी. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
author-image
धर्मेंद्र कुमार शर्मा

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक और एक युवती पर NRI सॉफ्टवेयर इंजीनियर को दो करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाने का आरोप लगा है. दोनों आरोपी भाई-बहन बताए गए हैं. आरोप के मुताबिक, सिमरन जैसवानी और उसके भाई विशाल जैसवानी ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर NRI वेंकट कलगा को शादी का झांसा दिया. इसके बाद अलग-अलग बहाने बना कर पीड़ित से पैसे ऐंठते रहे. पुलिस ने बताया कि दोनों भाई-बहन ने इस पैसे से लोन चुकाए, कार खरीदी और एक बिजनेस भी शुरू कर लिया. अब दोनों पुलिस हिरासत में है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीड़ित NRI वेंकट मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. वर्तमान में अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में नौकरी करते हैं. इंडिया टुडे से जुड़े धर्मेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2023 में वेंकट ने ‘भारत मैट्रिमोनियल’ पर जीवन साथी की तलाश में अपनी आईडी बनाई. इस दौरान उनकी प्रोफाइल, ‘वर्षा जैसवानी’ की प्रोफाइल से मैच हुई. सिमरन ने ही ‘वर्षा’ नाम से अपनी प्रोफाइल बना कर उसमें किसी इंस्टाग्राम मॉडल की फोटो लगाई थी. 

वेंकट और सिमरन के बीच बातचीत शुरू हुई. मोबाइल नंबर शेयर कर दोनों ने वॉट्सऐप के जरिये चैटिंग और कॉल पर बातचीत की. इस दौरान वर्षा ने कभी बीमारी, लोन चुकाने और अमेरिका आने के बहाने अलग-अलग समय पर वेंकट से पैसे लिए. पुलिस के मुताबिक, जून 2024 तक ये राशि दो करोड़ 68 लाख 64 हजार 481 रुपये तक जा पहुंची. इसमें वर्षा के भाई विशाल ने भी उसका साथ दिया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें - ताबूत के लिए बना स्टेज टूटा, मृतक के साथ सारे रिश्तेदार कब्र में गिरे, बेटे की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि जब वेंकट ने सिमरन को वीडियो कॉल किया तब सिमरन की शक्ल मॉडल से न मिलने पर उसे शक हुआ. वेंकट ने सिमरन से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्हें चार-पांच लाख ही मिले. इसके बाद वेंकट भारत आए और इंदौर क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

इंदौर क्राइम ब्रांच के DCP राजेश त्रिपाठी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 8 अप्रैल को उन्हें शिकायत मिली थी. इसके बाद पुलिस ने सिमरन को इंदौर और विशाल को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया.

Advertisement

दोनों के खिलाफ इंदौर पुलिस थाने में BNS की धारा 419, 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की बात कबूली है. पूछताछ में ये भी पता चला कि सिमरन पहले से शादीशुदा थी. आगे की पूछताछ रिमांड मिलने के बाद की जाएगी.

वीडियो: धोनी फिर से बनेंगे CSK के कप्तान, चोट के कारण Ruturaj Gaikwad टूर्नामेंट से बाहर

Advertisement