The Lallantop
Advertisement

अजीबोगरीब दिखने वाली इस डॉल के पीछे क्यों बौराए हुए हैं लोग?

अजीब सी दिखने वाली लाबूबु डॉल इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. अमेरिका और ब्रिटेन के दुकानों में तो लोग इसे खरीदने के लिए एक दूसरे से भिड़ जा रहे हैं. मार्केट में इसकी इतनी डिमांड है कि डॉल को बेचने वाले स्टोर पॉप मार्ट के सीईओ की संपत्ति एक ही दिन में एक अरब डॉलर के पार चली गई है.

Advertisement
Labubu Doll has now become fashion accessory
Labubu Dolls एक फैशन एक्सेसरी बन चुकी है, जिसे कई बड़ी बड़ी हस्तियों के पास देखा गया है.
pic
उपासना
2 जून 2025 (Published: 03:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीज वायरल हो जाए. इसकी कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता. इस समय वायरल का टैग लेकर इतरा रही है, लाबूबु डॉल (Labubu Doll). दिखने में क्यूट और डरावनी दोनों. लोग इसके पीछे इतना पागल हैं कि इसे खरीदने के लिए एक दूसरे से भिड़ जा रहे हैं. चीख रहे हैं, चिल्ला रहे हैं. स्थिति ये हो गई है कि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर मारपीट रोकने के लिए बिक्री ही रोक दी है. जिन लोगों ने इसे खरीद लिया है वो इसे दोगुने तीन गुने दाम पर रीसेल कर पैसे भी पीट रहे हैं. भौकाल समझ रहे हैं आप?

तो चलिए आपको भी बताते हैं कि इस अजीबोगरीब दिखने वाली गुड़िया की कहानी. मॉन्स्टर सरीखी दिखने वाली डॉल को हांगकांग के आर्टिस्ट कासिंग लुंग(Kasing Lung) ने बनाया था. उन्होंने 2015 में एक पिक्चर बुक सीरीज बनाई थी. जिसका नाम था दी मॉन्स्टर. इस किताब में लाबुबू नाम का एक खास कैरेक्टर था. कासिंग ने टॉय स्टोर पॉप मार्ट (Pop Mart) के साथ मिलकर इसे डॉल का रूप दिया और बाजार में उतार दिया. टिपिकल क्यूट सी दिखने वाली डॉल से इतर इस मॉन्स्टर डॉल की बड़ी बड़ी आंखें, खरगोश जैसे बड़े बड़े कान हैं. चेहरे पर शरारती और डरावनी मुस्कान है. इस डॉल को देखकर डर और प्यार दोनों फील होता है.

वैसे तो ये डॉल 2015 से ही मार्केट में बिक रही है. लेकिन K-pop स्टार Lisa ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की, तब से ये अचानक वायरल हो गई है. ये टॉय खिलौने की कैटेगरी से बाहर निकलकर इस समय एक फैशन एक्सेसरी बन चुकी है. हॉलीवुड सिंगर रिहाना से लेकर दुआ लिपा, और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए. टिकटॉक पर #Labubu हैशटैग से 14 लाख से ज्यादा पोस्ट किए जा चुके हैं. और लोगों में एक्साइटमेंट बनते जा रही है.

K pop star lisa posts labubu dolls on her account
मशहूर K-pop स्टार Lisa ने अपने Labubu Doll के साथ कलेक्शन के साथ फोटो पोस्ट की है.

लाबुबू डॉल को जिस तरह से बेचा जाता है वो भी वायरल होने की बड़ी वजह है. ये एक ब्लाइंड बॉक्स में आती है. माने डॉल खरीदने वाले को पता नहीं होता कि उसके बॉक्स में कौन सी डॉल आएगी. इस तरह मन में एक्साइटमेंट और सरप्राइज फैक्टर दोनों होता है. इसकी डिमांड ऐसी बढ़ी है कि पॉप मार्ट का ऐप अमेरिकी ऐप स्टोर में टॉप पर पहुंच गया. कंपनी के शेयर बढ़ गए और वांग निंग की संपत्ति एक दिन में 1.6 अरब डॉलर बढ़ गई. आज की तारीख में रुपये में करीबन 13,663 करोड़ रुपये. वांग निंग ने संपति के मामले में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी पीछे छोड़ दिया.

यूनाइटेड किंगडम में एक डॉल 13.50 से 50 यूरो में बिक रहीं हैं. यानी आज की तारीख में करीब 1,318 से 4,882 रुपये के बीच. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक लिमिटेड एडिशन वाली डॉल्स के लिए 100 यूरो यानी 9,764 रुपये तक खर्चने को तैयार हैं. CNN के मुताबिक चीन में इस डॉल की ओरिजनल 84 डॉलर यानी 7172.85 रुपये है. ये डॉल वहां सेकेंड हैंड मार्केट में 139 से 278 डॉलर यानी 11,869 रुपये से 23,739 रुपये तक में बिक रही है. तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग इसके पीछे किस कदर पागल हैं.

वीडियो: अनुराग कश्यप के 'बॉलीवुड टॉक्सिक' वाले बयान पर, 'छावा' डायरेक्टर ने जमकर सुना दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement