The Lallantop

वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं? 4 घंटे पहले रेलवे बताता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा!

Waiting ticket New Rule: Indian Railway ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी प्लानिंग की है. अभी तक अगर आप Train Ticket बुक करते हैं, तो ट्रेन के रवाना होने से चार घंटे पहले ही पता चल पाता है कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा!

Advertisement
post-main-image
भारतीय रेलवे वेटिंग टिकट को लेकर आपकी असमंजस वाली स्थिति खत्म करने जा रहा है | प्रतीकात्मक फोटो: PTI/आजतक

Train में Ticket बुक करवाया, लेकिन मिला Waiting Ticket. वेटिंग क्लियर हुई या नहीं, इसका पता ट्रेन के स्टेशन पर आने से चार घंटे पहले चलेगा. लेकिन अब इसमें कुछ राहत मिलने वाली है. कुछ अच्छा होने वाला है, आपके लिहाज से. अब तैयारी हो रही है कि जो काम चार घंटे पहले होता है, वो 24 घंटे पहले हो जाए. यानी ट्रेन के स्टेशन पर आने के 24 घंटे पहले आपको खबर आ जाएगी कि आपका टिकट क्लियर हुआ या नहीं. भारतीय रेलवे कैसे इसकी तैयारी कर रहा है, ये भी पता चला है. आइए सब जानते हैं.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया कि खबर के मुताबिक एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. इसे लेकर 6 जून से भारतीय रेलवे के बीकानेर डिवीजन में एक पायलेट प्रोजेक्ट भी शुरू किया गया है. इसमें अभी तक तो कोई समस्या नहीं आई है. उन्होंने आगे कहा,

‘हम इस पायलेट प्रोजेक्ट को कुछ और हफ्ते चलाएंगे और ये देखेंगे कि इसमें क्या-क्या परेशानियां आ रही हैं. और उन्हें कैसे सही किया जा सकता है. लोगों को स्टेशन पहुंचने से महज कुछ घंटे पहले जब पता चलता है कि उनका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है तो उन्हें परेशानी होती है. अगर ट्रेन आने से काफी पहले चार्ट बन जाएगा, तो इससे लोगों को यात्रा की बेहतर प्लानिंग करने में मदद मिलेगी और उन्हें तनाव भी कम होगा.’

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि कुछ यात्री 100 किमी से भी ज्यादा दूरी से ट्रेन पकड़ने आते हैं. वेटिंग टिकट के बारे में जल्द पता लग जाने से ऐसे यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि वो अपनी यात्रा को लेकर असमंजस की स्थिति में नहीं रहेंगे. 

Waiting Ticket का इस AC कैटेगरी में अपग्रेड बंद

बीते 21 मई को वेटिंग टिकट से जुड़ा एक और फैसला भी लिया गया था. भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट से जुड़े एक नियम में बड़ा बदलाव किया. इस नियम के बाद अब स्लीपर क्लास के टिकट को केवल दो श्रेणियों में ही अपग्रेड किया जाएगा. अब तक वेटिंग लिस्ट वाले यात्री का टिकट सीट उपलब्ध न होने पर बुकिंग की गई कैटेगरी से ऊपर की कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया जाता था, लेकिन इस नियम को थोड़ा बदल दिया गया है. CRIS इस नए नियम के हिसाब से अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की तैयारी भी कर चुका है.

नए नियम के मुताबिक स्लीपर क्लास के टिकट अब फर्स्ट AC में अपग्रेड नहीं होंगे, भले ही बर्थ खाली रहे. IRCTC के अनुसार, अब स्लीपर क्लास के टिकट को केवल दो श्रेणी ऊपर तक ही अपग्रेड किया जाएगा.

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट : नकली TTE और ट्रैक पर सोता इंसान, भारतीय रेलवे से आए कैसे-कैसे वायरल वीडियोज?

Advertisement