The Lallantop
Advertisement

रेलवे का नया नियम, स्लीपर क्लास के वेटिंग टिकट का इस AC कैटेगरी में अपग्रेड बंद

IRCTC Waiting Ticket upgrade Rules: अब स्लीपर क्लास के वेटिंग टिकट पर ये नियम लागू होगा. IRCTC के अनुसार, अब स्लीपर क्लास के टिकट को केवल दो श्रेणियों में ही अपग्रेड किया जाएगा.

Advertisement
IRCTC New Update: Sleeper Class No Longer Upgraded To First AC
रेलवे में टिकट अपग्रेड होने के नियम बदल गए हैं
pic
सूर्यकांत मिश्रा
22 मई 2025 (Updated: 22 मई 2025, 12:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन रेलवे ने वेटिंग टिकट से जुड़े एक नियम में बड़ा बदलाव (IRCTC Waiting Ticket upgrade Rules) किया है. इस नियम के बाद अब स्लीपर क्लास के टिकट को केवल दो श्रेणियों में ही अपग्रेड किया जाएगा. अब तक, वेटिंग लिस्ट वाले यात्री का टिकट सीट उपलब्ध न होने पर बुकिंग की गई कैटेगरी से ऊपर की कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया जाता था, लेकिन इस नियम को थोड़ा बदल दिया गया है. CRIS इस नए नियम के हिसाब से अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की तैयारी भी कर चुका है.  

नए नियम के मुताबिक स्लीपर क्लास के टिकट अब फर्स्ट AC में अपग्रेड नहीं होंगे, भले ही बर्थ खाली रहे. IRCTC के अनुसार, अब स्लीपर क्लास के टिकट को केवल दो श्रेणी ऊपर तक ही अपग्रेड किया जाएगा. मामला समझाते हैं.

दो क्लास में ही इंट्री मिलेगी

पुराने नियम या व्यवस्था के मुताबिक, पहले अगर स्लीपर या फिर लोअर क्लास या फिर थर्ड AC के टिकट वेटिंग में होते थे तो उनको हायर क्लास मसलन थर्ड, सेकंड या फर्स्ट क्लास में ऑटो अपग्रेड कर दिया जाता था. ये पूरी प्रोसेस औटोमेटिक थी. उपलब्धता के हिसाब से यात्रियों को फर्स्ट AC (1A) तक अपग्रेड किया जा सकता था.

मगर अब ऐसा नहीं होगा. अब स्लीपर टिकट को अधिकतम थर्ड AC (3A) या सेकेंड AC (2A) में अपग्रेड किया जाएगा. फर्स्ट AC (1A) में नहीं, भले वो सीट खाली ही क्यों ना रह जाए. मतलब जो आपके पास स्लीपर या लोअर क्लास की टिकट है तो आपकी यात्रा सेकेंड AC तक ही सीमित होगी. हां थर्ड AC (3A) की टिकट है और (किस्मत+ सिस्टम) मेहरबान है, तो फर्स्ट AC (1A) में भी यात्रा करने का आनंद मिल सकता है.

बताने की जरूरत नहीं फिर भी बता देते हैं कि यह बदलाव ट्रेन में रिजर्व्ड कोचों में भीड़ को कंट्रोल करने और सीट बांटने की प्रोसेस को अधिक व्यवस्थित करने के लिए किया गया है. वैसे ये जो अपग्रेड वाला कार्यक्रम ऐसे ही नहीं होगा. इसके लिए आपको टिकट लेते समय अपग्रेड ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. अगर आपने नहीं सिलेक्ट किया तो फिर भूल जाइए. ट्रेन अकेले चली जाएगी. हां और ना के बीच में एक और बात जान लीजिए. यदि बुकिंग के समय कोई ऑप्शन नहीं सिलेक्ट किया जाता है, तो सिस्टम इसे डिफॉल्ट रूप से 'हां' मान लेता है. मतलब अगर आपको अपग्रेड नहीं चाहिए तो ना सिलेक्ट कीजिए. ऐसा कौन ही करेगा भला. 

वीडियो: उड़ान के वक्त प्लेन पर गिरी बिजली, तस्वीरों में क्या दिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement