The Lallantop

सिखों के 'बाल काटने', मुस्लिमों को 'परिवार सहित मारने' की धमकी देने वाले भूषण अठाले को मिली सजा

अठाले ने सिखों के नागरिक अधिकारों की वकालत करने वाले एक संगठन के नंबर पर कई संदेश भेजे. इसमें उसने रेजर के इस्तेमाल और हिंसक तरीके से कर्मचारियों को चोट पहुंचाने या मारने की धमकी दी.

Advertisement
post-main-image
सिखों के खिलाफ नफरती भाषण देने वाला भूषण अठाले. (फोटो- इंडिया टुडे)

भारतीय मूल के भूषण अठाले को अमेरिका के टेक्सस में 26 महीने की जेल की सजा दी गई है. उसने न्यू जर्सी में एक सिख NGO के कर्मचारियों को हिंसक धमकियां दी थीं. अठाले ने संगठन के कॉन्टैक्ट नंबर पर कई धमकी भरे संदेश भेजे. इन मैसेज में उसने सिखों को चोट पहुंचाने, मारने और उनके बाल रेजर से काटने की धमकी दी थी.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पहली कॉल 2022 में की गई थीं. 17 सितंबर, 2022 को अठाले ने सिखों के नागरिक अधिकारों की वकालत करने वाले एक संगठन के नंबर पर कई संदेश भेजे. इसमें उसने रेजर के इस्तेमाल और हिंसक तरीके से कर्मचारियों को चोट पहुंचाने या मारने की धमकी दी. 2023 में, उन्होंने फिर से उसी संगठन को दो और धमकी भरे वॉयस मेल भेजे, जिसमें सिखों और मुस्लिमों के खिलाफ हिंसक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. 21 मार्च, 2024 को, अठाले ने फिर से उसी सिख संगठन को दो और वॉयस मेल छोड़े. इनमें उसने सिखों और मुस्लिमों के खिलाफ हिंसक और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया.

अठाले ने कैमडेन फेडरल कोर्ट में जज एडवर्ड एस. किइल के सामने धमकी देने का आरोप स्वीकार किया. इस साल जनवरी में उसे "सरकार द्वारा संरक्षित गतिविधियों में हस्तक्षेप" और धमकी देने के आरोप में दोषी ठहराया गया. 3 जून के बयान में अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि अठाले को सिख संगठन के कर्मचारियों सहित विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ उनके धर्म के आधार पर हिंसक अंतरराज्यीय धमकियों और संघीय घृणा अपराध के लिए सजा दी गई.

Advertisement

जज किइल ने उसे 26 महीने की जेल के साथ रिहाई के बाद तीन साल तक निगरानी में रहने की सजा सुनाई. कोर्ट ने उसे उन लोगों से संपर्क करने से मना किया है जिन्हें उसने धमकी दी थी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के न्याय विभाग की सिविल राइट्स डिवीजन की सहायक अटॉर्नी जनरल हरमीत के. ढिल्लन ने कहा, 

"न्याय विभाग हमारे देश में नफरत से भरी हिंसक धमकियों को बर्दाश्त नहीं करता. हम यूएस अटॉर्नी अलीना हब्बा और उनकी टीम के मजबूत प्रयासों की सराहना करते हैं, जिन्होंने इस अपराधी को न्याय के कटघरे में लाने में हमारी मदद की."

Advertisement
पहले भी दे चुका है नफरती बयान

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जांच में पता चला कि अठाले का धार्मिक टिप्पणियां और धमकियां देने का लंबा इतिहास है. इससे पहले उसने एक पूर्व सहकर्मी को एक नेटवर्किंग साइट पर लिखा था,

मैं "पाकिस्तान से नफरत करता हूं" और "मुसलमानों से नफरत करता हूं". "मैं तुमसे नफरत करता हूं, मुझे नहीं पता कि तुम्हारे पूरे परिवार को तुम सहित कैसे मारूं? बताओ??? मैं इसका तरीका ढूंढ लूंगा.. शायद मैं एक यहूदी को किराए पर लूंगा, वे सबसे खुश होंगे."

द क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक भूषण अठाले महाराष्ट्र के नांदेड़ से ताल्लुक रखता है. उसने नांदेड़ के एक कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री ली और एक बड़ी कंपनी में बतौर प्रोग्रामर काम शुरू किया. 2001 तक भारत में रहा, फिर मास्टर डिग्री के लिए अमेरिका चला गया. मास्टर डिग्री के बाद, उसने अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में निजी कंपनियों के लिए आईटी सलाहकार के रूप में काम किया.

वीडियो: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले जसबीर, ज्योति जैसे लोगों के बारे में डीजीपी पंजाब को क्या बताया?

Advertisement