UAE की चकाचौंध वाली दुनिया में एक हिंदुस्तानी भाई ने किस्मत का ऐसा तड़का लगाया कि लॉटरी की हिस्ट्री ही बदल गई. अबू धाबी में रहने वाले 29 साल के इस बंदे ने UAE लॉटरी के 'लकी डे ड्रा' के 23वें एपिसोड में ग्रैंड प्राइज मार लिया. वो भी छोटा-मोटा नहीं, AED 100 मिलियन का. जो रुपये में करीब 240 करोड़ होता है. सोशल मीडिया पर अब इस शख्स और लॉटरी की खूब चर्चा है.
मां की बर्थडे डेट वाला लॉटरी टिकट खरीदा, 240 करोड़ रुपये का जैकपॉट लग गया
अनिल ने बताया कि लॉटरी के पैसों से वो सुपरकार लेंगे, फैमिली को UAE बुलाकर 7-स्टार होटल में सेलिब्रेट करेंगे. साथ ही कुछ पैसा इन्वेस्ट करेंगे, और चैरिटी में देंगे.


UAE की ये लॉटरी जीतने वाले सज्जन हैं अनिल कुमार बोल्ला. अनिल ने लॉटरी में 'ईजी पिक' ऑप्शन चुना था. और आखिरी नंबर अपनी मां के जन्मदिन का रखा. किस्मत का क्या कहना, 18 अक्टूबर को हुए ड्रा में वही नंबर लग गया. 88 लाख लोगों में एक नंबर आया, वो भी अनिल का.
अनिल कुमार पिछले कई सालों से UAE में सेटल्ड हैं, और लॉटरी खेलना तो बस किस्मत आजमाने का शौक था. UAE लॉटरी ने अनिल की जीत के बारे में X पोस्ट में लिखा,
"उम्मीद से उत्सव तक, ये वो खुलासा है जिसने सब कुछ बदल दिया! अनिल कुमार बोल्ला ने जीता 100 मिलियन दिरहम. अनिल कुमार के लिए 18 अक्टूबर कोई साधारण दिन नहीं था, बल्कि वो दिन था जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. बधाई हो, अनिल कुमार."
UAE में पिछले डेढ़ साल से रह रहे अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने ईजी पिक ऑप्शन का उपयोग किया, जो ‘डेज सेट’ से ऑटोमेटिक चुना गया था. इसके बाद उन्होंने जानबूझकर ‘मंथ्स सेट’ से नंबर 11 चुना, जो उनकी मां के जन्मदिन का महीना है. उन्होंने कहा,
"मैंने कोई जादू नहीं किया, बस ईजी पिक चुना... आखिरी नंबर बहुत खास है. ये मेरी मां का जन्मदिन है."
उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने एक साथ 12 टिकट खरीदे थे. अनिल कुमार ने अपनी जीत के पल को अविश्वसनीय बताते हुए कहा,
लॉटरी से क्या करेंगे?"मैं शॉक में था. मैं सोफे पर बैठा था और बस महसूस कर रहा था कि, मैंने लॉटरी जीत ली है."
अब इतने पैसे आने पर प्लानिंग क्या? अनिल ने बताया,
“सुपरकार लूंगा, फैमिली को UAE बुलाकर 7-स्टार होटल में सेलिब्रेट करूंगा. कुछ पैसे इन्वेस्ट करूंगा, चैरिटी में दूंगा, और कुछ बड़ा काम करूंगा.”
अनिल ने बताया,
"मेरे मम्मी-पापा के सपने बहुत छोटे थे, और मैं उनके सभी सपनों को पूरा करना चाहता हूं, चाहे वो जो भी हों, और उनकी देखभाल करना चाहता हूं."
लॉटरी में हिस्सा लेने वाले बाकी खिलाड़ियों के लिए एक संदेश में उन्होंने कहा,
"मेरा मानना है कि सब कुछ किसी वजह से होता है. मैं हर खिलाड़ी को सलाह देता हूं कि खेलते रहें, और निश्चित रूप से, एक दिन किस्मत आपका साथ देगी."
अनिल ने आयोजकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया और इसे एक बहुत बड़ा अवसर बताया.
तो भाई लोग, मां का जन्मदिन नंबर और थोड़ी सी किस्मत ने अनिल कुमार को रातोरात करोड़पति बना दिया. अब आप बताइए, अगर आपको 240 करोड़ लगें, तो सबसे पहले क्या करेंगे? सुपरकार, फैमिली ट्रिप या चैरिटी?
वीडियो: सोशल लिस्ट: Sanitizer Trend Gone Wrong: Likes के लिए खुद को जलाया, Instagram का खतरनाक ट्रेंड

















.webp)
