The Lallantop

'ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है... ' भारतीय वायुसेना ने दे दिया पाकिस्तान को बड़ा मैसेज

India Pakistan Ceasefire के बाद भी Pakistan की तरफ़ से गोलाबारी हुई. इस बीच, Indian Air Force (IAF) ने Operation Sindoor के ख़त्म ना होने की बात कही है. और क्या-क्या बताया है IAF ने?

post-main-image
एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह. (फ़ोटो- इंडिया टुडे)

भारतीय वायु सेना (IAF) ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) अभी भी जारी है. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terrorist attack) के बाद भारत ने ये ऑपरेशन शुरू किया था. इसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव (India Pakistan Tension) था. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दखल से दोनों के बीच सीजफायर हुआ. लेकिन अब भारतीय वायु सेना का ये बयान आया है. क्या कहा है? आइए जानते हैं.

भारतीय वायुसेना ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. लिखा,

ऑपरेशन सिंदूर में जो काम सौंपे गए थे, उन्हें भारतीय वायु सेना (IAF) ने सटीकता और प्रोफेशनलिज़्म के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ऑपरेशन देश के मकसद के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीक़े से चलाए गए.

चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी. IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और अनवेरिफ़ाइड जानकारी के प्रसार से बचें.

indian air force operation sindoor
भारतीय वायु सेना का बयान.

ये भी पढ़ें- सीजफायर के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने बहुत बड़ी बातें बोल दीं

बताते चलें, शनिवार शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ पर दावा किया कि दोनों देश तनाव खत्म करने के लिए राज़ी हो गए हैं. फिर भारत ने भी यही बात बताई. हालांकि, इसके कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की तरफ़ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. 10 मई की देर शाम से ही जम्मू-कश्मीर के आसमान में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिए.

इस दौरान धमाकों की भी आवाज आई. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इन धमाकों की पुष्टि की. दावा किया गया कि सीजफायर के कुछ ही घंटों बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास गोलीबारी हुई और ड्रोन एक्टिविटी देखी गई.

बाद में सरकार ने भी साफ किया कि पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री एक बार फिर मीडिया के सामने आए और कहा,

आज शाम को भारत और पाकिस्तान के DGMOs सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए एक समझौते पर सहमत हुए थे. लेकिन पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान इसका उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है और सीमाई घुसपैठ से निपट रही है. ये बेहद निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है. हमारा कहना है कि पाकिस्तान को इस परिस्थिति को सही ढंग से समझना चाहिए और इस घुसपैठ को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करनी चाहिए.

हालांकि, बाद में ये गोलीबारी रुक गई. इसके बाद से तनाव थोड़ा कम हुआ है. 11 मई को किसी गोलीबारी की ख़बर नहीं आई है.

वीडियो: खर्चा-पानी: ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस स्टॉक्स में उछाल क्यों?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स