The Lallantop

'एक सिस्टमैटिक पैटर्न को दिखाता है...', हिंदू नेता की हत्या पर भारत ने बांग्लादेश को सुनाया

हिंदू नेता Bhabesh Chandra Roy को उनके घर से अगवा कर लिया गया था. फिर उन्हें दूसरे गांव में ले जाया गया जहां उनके साथ मारपीट हुई. इससे उनकी मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
स्थानीय पुलिस हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

बांग्लादेश में एक हिंदू नेता की किडनैपिंग और हत्या पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार बिना बहाने बनाए, अपने देश में हिंदू समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. पिछले दिनों भाबेश चंद्र रॉय नाम के हिंदू नेता को अनके घर से अगवा (Bhabesh Chandra Roy Killed) कर लिया गया. फिर उन्हें दूसरे गांव में ले जाया गया जहां उनके साथ मारपीट हुई. इससे उनकी मौत हो गई.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मामले को लेकर एक्स पर लिखा,

हमें जानकारी मिली है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक नेता भाबेश चंद्र रॉय की हत्या कर दी गई. हम दुखी हैं. ये हत्या अंतरिम सरकार के तहत अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के एक सिस्टमैटिक पैटर्न को दिखाता है. पहले भी ऐसी घटनाएं हुईं और अपराधी को दंड नहीं मिला. हम इस घटना की निंदा करते हैं. और एक बार फिर अंतरिम सरकार को याद दिलाते हैं कि वो बिना किसी बहाने या भेदभाव के हिंदुओं सहित सभी अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी को पूरा करे.

Advertisement
घर से अगवा किया

17 अप्रैल की रात को बसुदेबपुर गांव के रहने वाले भाबेश चंद्र रॉय का शव बरामद हुआ. उनकी पत्नी शांतना ने बताया कि शाम को करीब 4:30 बजे भाबेश के पास एक फोन आया था. उन्होंने कहा कि ये फोन कॉल ये पता लगाने के लिए आया था कि भाबेश घर पर हैं या नहीं. 

इसके आधे घंटे बाद 2 मोटरसाइकिलों पर 4 लोग आए और भाबेश को अगवा कर लिया. रॉय को नरबारी गांव ले जाया गया, जहां उनके साथ क्रूरता से मारपीट की गई. शांतना ने बताया कि भाबेश को बेहोशी की हालत में छोड़ दिया गया. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के क़रीब क्यों जा रहा बांग्लादेश? भारत के लिए ख़तरे की घंटी?

Advertisement
पिछले साल भी हिंदू नेता की गिरफ्तारी हुई थी

पिछले साल ढाका हवाई अड्डे पर हिंदू सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया. तभी से भारत बांग्लादेश को बार-बार याद दिला रहा है कि उन्हें अपने देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए.

वीडियो: दुनियादारी: चीन के क़रीब क्यों जा रहा बांग्लादेश? चीन-बांग्लादेश में क्या समझौते हुए?

Advertisement