The Lallantop

भारत-पाक टेंशन में US की एंट्री, ISI के DG को NSA का जिम्मा, LoC पर फिर गूंजे गोले

India-Pak Tension: इससे पहले भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तानी विमानों को अब लंबे हवाई मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ेगा. उधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन कर सरहद पर तनाव कम करने की गुजारिश की.

Advertisement
post-main-image
भारत ने एक NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया है. (सांकेतिक तस्वीर: रॉयटर्स)
author-image
मंजीत नेगी

भारत ने अपने एयरस्पेस को पाकिस्तान के लिए बंद (India Shuts Airspace for Pak) कर दिया है. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को इसका कारण माना जा रहा है. भारत ने एक NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इसमें बताया गया है कि भारत का हवाई क्षेत्र उन सभी विमानों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है जिसका रजिस्ट्रेशन या संचालन पाकिस्तान करता है. या जिसे पाकिस्तान ने लीज पर लिया है. इसमें कमर्शियल एयरलाइंस और मिलिट्री फ्लाइट्स भी शामिल हैं.

पाकिस्तान के लिए भारतीय एयरस्पेस बंद करने का ये आदेश 30 अप्रैल, 2025 से लेकर 23 मई, 2025 तक लागू रहेगा.

Advertisement
लेना होगा लंबा रास्ता

अधिकारियों का कहना है कि भारत के इस फैसले के बाद, पाकिस्तानी को लंबे हवाई मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ेगा. पाकिस्तानी एयरलाइंस को कुआलालंपुर जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई गंतव्यों तक पहुंचने के लिए चीन या श्रीलंका जैसे देशों से होकर जाना पड़ेगा.

Indian Bans its Airspace for Pak
पाकिस्तान के लिए भारत का एयरस्पेस बंद.

इसके अलावा, बीजिंग और बैंकॉक जाने के लिए भी पाक भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करता है. 

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले में 26 आम नागरिकों की जान चली गई. इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी, तो पहले पाकिस्तान ने ही ऐसा निर्णय लिया था. उन्होंने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था.

Advertisement
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अमेरिका से बात की

इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से एक आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि अमेरिका भारत से बात करे और भारत को जिम्मेदारी से काम लेने के लिए प्रेरित करे. पाकिस्तानी पीएम और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात हुई थी.

मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बात की. अमेरिकी विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग करेगा. उन्होंने भारत को तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने की बात की. 

ISI के DG को NSA का प्रभार

पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था में भी बदलाव किए हैं. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘इंटर-स्टेट इंटेलिजेंस’ (ISI) के DG लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

New Pak NSA
पाकिस्तान ने ISI के DG को NSA का अतिरिक्त प्रभार दिया है.
भारत ने और भी सख्त फैसले लिए हैं

भारत में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को सुरक्षा चिंताओं के कारण बैन कर दिया गया है. इसमें पाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया और जनसंपर्क शाखा, ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (ISPR) का चैनल भी शामिल है.

ISPR Channel Banned in India
भारत सरकार ने कई चैनल को बैन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: अटारी बॉर्डर पहुंच चुकी थी पाकिस्तानी महिला, अधिकारियों को बच्चे का पता चला तो वापस बुला लिया

कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया अकाउंट भी बैन कर दिए गए हैं. इससे पहले, भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है. भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. सभी पाकिस्तानी वीजा को रद्द कर दिया गया है. भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का आदेश दिया गया है. 

इस बीच LoC पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है. 

वीडियो: लल्लनटॉप शो: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड का घर पता चला

Advertisement