अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि भारत ने अफगान इलाके में भी मिसाइल हमला किया है. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ कहा कि वहां पर ऐसा कोई हमला नहीं हुआ है. अफगान मंत्रालय ने आगे कहा कि इन दावों का कोई आधार नहीं है.
पाकिस्तान का दावा, 'भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल दागी', वो बोला- ये कब हुआ!
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खवारिज़्मी ने हुर्रियत रेडियो से बात की. उन्होंने पाकिस्तान के उस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि अफगान क्षेत्र में भारतीय मिसाइलें गिरी थीं.
.webp?width=360)
इससे पहले पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि भारत ने मिसाइल के जरिए अफगानिस्तान को निशाना बनाया. भारत पहले ही ऐसे दावों को झूठा और हास्यास्पद बता चुका है.
पाकिस्तान ने क्या दावा किया था?पाकिस्तानी सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि भारत ‘कब्जा जमाने की कोशिश’ कर रहा है. पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया, “भारत ने अपने लड़ाकू विमानों से फजा से जमीन पर मिसाइलें दागी हैं. नूर खान एयरबेस, पाकिस्तान एयर फोर्स की मुरीद एयरबेस और शोरकोट एयरबेस को निशाना बनाया गया है. अब तक की जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान एयर फोर्स के सभी रीसोर्सज महफूज हैं.”
इसके अलावा पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने अफगानिस्तान में भी मिसाइलें दागी हैं और ड्रोनों से हमला किया है. इस दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से आरोप लगाया गया कि भारत पूरे क्षेत्र को एक खतरनाक जंग की तरफ धकेल रहा है.
लेकिन अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सेना के दावों को सिरे से खारिज कर दिया. अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खवारिज्मी ने हुर्रियत रेडियो से बात की. उन्होंने पाकिस्तान के उस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया. खवारिज्मी ने साफ कहा कि मिसाइल हमले वाले दावों में कोई सच्चाई नहीं है.
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस दावे को खारिज किया था. इस दौरान भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह से झूठा और हास्यास्पद बताया. भारत का कहना है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अफवाहें फैला रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान के लोग अब अपने दोस्तों और दुश्मनों को अच्छी तरह से पहचानते हैं.
वीडियो: Colonel Sofia Qureshi पर क्या फर्ज़ी अभियान चला रहे पाकिस्तानी