The Lallantop

भारत ने पाकिस्तानी मिसाइल-ड्रोन हमलों को नाकाम किया, जम्मू, पंजाब से लेकर राजस्थान तक ब्लैकआउट

Operation Sindoor Live-Updates: श्रीनगर से लेकर चंडीगढ़ और भुज तक 15 से ज्यादा शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया है. पाकिस्तान की तरफ से भारत के सीमावर्ती शहरों में हमले की कोशिश की गई. लेकिन भारत के एयर डिफेंस ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की (फोटो: ANI)

8 मई की रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाया. भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह लगातार सीमा पर फायरिंग कर रहा है. 9 मई की सुबह जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LOC के पास धमाकों की आवाज सुनी गई है. जिसके बाद जम्मू में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है.

Advertisement

बुधवार, 7 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से भारत के कुछ सीमावर्ती शहरों में हमले की कोशिश की गई. लेकिन भारत के एयर डिफेंस ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया था. इसके बाद 8 मई को भारत ने पाकिस्तान के कई इलाकों में एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया और लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को भी नष्ट कर दिया. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान और JF-17 को भी निशाना बनाया है. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी पुष्टि नहीं की गई है. वहीं, भारत ने पाकिस्तान के अत्याधुनिक एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी मार गिराया है. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. दूसरी तरफ, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई लगातार जारी है. 

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि किसी के भी हताहत या भौतिक नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में सीमा पार से की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान नरगिस बेगम के तौर पर हुई है. जबकि हफीजा पत्नी रजीक अहमद खान घायल हो गईं. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को भारी नुकसान, भारत ने 3 फाइटर जेट मार गिराए

सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट

श्रीनगर से लेकर चंडीगढ़ और भुज तक 15 से ज्यादा शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया है. इन सीमावर्ती राज्यों ने एहतियाती कदम भी उठाए हैं, जिनमें सीमाओं पर गश्त बढ़ाना, निकासी योजना तैयार करना और पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द करना शामिल है. वहीं, सीमावर्ती गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और आपातकालीन स्थिति के लिए निकासी की योजना बनाई गई है. कई इलाकों में मॉक ड्रिल भी की गई है. पंजाब पुलिस ने अपने सभी कर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं और छुट्टी पर गए लोगों को काम पर वापस आने को कहा है.

Advertisement

वीडियो: दुनियादारी: भारत ने पाकिस्तान में घुसकर कहां-कहां ड्रोन दागे?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement