The Lallantop

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी होंगे उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार

Supreme Court के पूर्व जज B. Sudarshan Reddy को विपक्ष ने अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका एलान किया. कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी?

Advertisement
post-main-image
बी. सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज हैं (फोटो: X)

विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने आज उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी (B. Sudarshan Reddy) को विपक्ष ने अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 21 अगस्त को विपक्ष, उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेगा.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायाधीशों में से एक हैं. उन्होंने कहा,

बी. सुदर्शन रेड्डी का एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है. वे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के एक निरंतर और साहसी चैंपियन रहे हैं. वह एक गरीब आदमी हैं और अगर आप उनके कई फैसले पढ़ेंगे, तो आपको पता चलेगा कि कैसे उन्होंने गरीब लोगों का पक्ष लिया और संविधान और मौलिक अधिकारों की भी रक्षा की.

Advertisement

खड़गे ने बताया कि बी. सुदर्शन रेड्डी, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज, गुवाहाटी हाईकोर्ट के जज और सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर कार्य कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुदर्शन रेड्डी को 12 जनवरी 2007 को सुप्रीम कोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया था. 8 जुलाई 2011 को वे रिटायर हो गए थे.

C.P. राधाकृष्णन से होगा मुकाबला

बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा. 9 सितंबर को होने वाले इस चुनाव में एक रोमांचक राजनीतिक मुकाबले की उम्मीद है. क्योंकि मतदान से पहले दोनों ही खेमे समर्थन जुटा रहे हैं. पिछले हफ़्ते, सत्तारूढ़ NDA ने अनुभवी BJP नेता राधाकृष्णन (67) को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था. वे तमिलनाडु के रहने वाले हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं.

ये भी पढ़ें:  सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, BJP का एलान

Advertisement
9 सितंबर को होंगे चुनाव

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) पहले ही उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा कर चुका है. नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव 9 सितंबर को होंगे और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. जबकि उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. बताते चलें कि 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद उपराष्ट्रपति पद खाली हो गया था.  

वीडियो: NDA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार

Advertisement