The Lallantop

सड़क किनारे अंडा और जूस बेचते हैं, आया टैक्स का नोटिस, एक पर 6 और दूसरे पर 7 करोड़ का बकाया

अंडा बेचने वाले को 6 करोड़ का और जूस विक्रेता को 7 करोड़ का GST नोटिस मिला है. दोनों परिवारों ने कहा है कि अगर उनके पास करोड़ों रुपये होते तो उन्हें हर रोज की जरूरतों के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता. इतनी बड़ी गड़बड़ी आखिर हुई कैसे?

Advertisement
post-main-image
जूस और अंडा विक्रेता ने आयकर विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया है. (सांकेतिक तस्वीर: AI)

मध्य प्रदेश में अंडा बेचने वाला एक व्यक्ति उस वक्त चौंक गया जब उसे आयकर विभाग से करोड़ों रुपये के बकाए का नोटिस (IT Notice To Egg Seller) मिला. ऐसा उत्तर प्रदेश के जूस विक्रेता के साथ भी हुआ. उनको कोई अंदाजा ही नहीं है कि आखिर उनके ऊपर किस बात का बकाया है. दोनों अपने-अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते व्यक्ति हैं. 

Advertisement

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंस सुमन मध्य प्रदेश के दामोह जिले के रहने वाले हैं. उन्हें 50 करोड़ रुपये के कारोबार के लिए नोटिस मिला है. नोटिस में कहा गया है कि उनके ऊपर 6 करोड़ रुपये का GST बकाया है. विभाग ने बकाया चुकाने के अलावा, प्रिंस से 50 करोड़ के लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी मांगे हैं.

आयकर विभाग के नोटिस से ये भी पता चला कि प्रिंस के नाम से एक कंपनी रजिस्टर्ड है. 2022 में दिल्ली के स्टेट जोन 3 के वार्ड 33 में ‘प्रिंस एंटरप्राइजेज’ नाम की एक कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ. ये फर्म चमड़ा, लकड़ी और लोहे का व्यापार करती है. बताया गया है कि फर्म ने पिछले दो सालों में बड़े पैमाने पर लेनदेन किया है.

Advertisement

पथरिया नगर में रहने वाले प्रिंस के दावे बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने बताया कि वो तो ठेले पर अंडे बेचते हैं. कभी दिल्ली नहीं गए, ऐसे में वहां कंपनी कैसे चला सकते हैं. उनके परिवार ने कहा कि अगर उनके पास करोड़ रुपये होते तो वो रोज-रोज के खर्चे के लिए संघर्ष क्यों करते. उनके वकील ने संदेह जताया है कि किसी ने प्रिंस के निजी दस्तावेजों का दुरुपयोग किया है. और धोखाधड़ी से उनके नाम से कंपनी रजिस्टर करा ली है. परिवार ने मामले की जांच के लिए पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया है.

ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स के सीनियर अधिकारी को मैच नहीं खिलाया, पिच पर ही लेट गया!

जूस बेचने वाले को 7.79 करोड़ का नोटिस

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जूस बेचने वाले मोहम्मद रहीस के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्हें 7.79 करोड़ रुपये के GST बकाया का नोटिस मिला है. उन्होंने बताया कि नोटिस मिलने से उनका पूरा परिवार परेशान हो गया है. रहीस ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ है, उन्होंने तो इतने पैसे कभी देखे भी नहीं हैं. जूस विक्रेता ने मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि वो एक गरीब व्यक्ति हैं और उन्हें इस तरह किसी झूठे मामले में नहीं फंसाया जाना चाहिए.

Advertisement

रहीस, बन्ना देवी पुलिस थाने के अंतर्गत तार वाली गली में रहते हैं. उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया है. उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने निजी दस्तावेज किसी को दिए थे क्या. रहीस ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया. उनके परिवार का कहना है कि उन्हें हर रोज ठीक से भोजन के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है, ऐसे में करोड़ों रुपये का तो सवाल ही नहीं बनता.

वीडियो: Paytm को ED ने भेजा 611 करोड़ का नोटिस, आम यूजर्स पर क्या होगा असर?

Advertisement