The Lallantop

Earthquake: जहां पहले शानदार इमारत थी, वहां अब बस मलबा बचा; 5 तस्वीरों में तबाही का मंजर

Tibet Eartquake: रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 नापी गई. भूकंप के झटके भारत की राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार तक महसूस किए गए.

Advertisement
post-main-image
भूकंप से अब तक 50 से अधिक मारे जा चुके हैं (PHOTO-आजतक)

नेपाल, चीन और भारत में 7 जनवरी की सुबह 6 बजकर 35 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत के बिहार, झारखंड, सिक्किम, असम, बंगाल और दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास के शिजांग में था. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.1 नापी गई. अब तक इस भूकंप की वजह से तिब्बत में 53 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 68 लोग घायल हैं. इस बीच भूकंप से प्रभावित अलग-अलग इलाकों से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर ये अंदाजा लगया जा सकता है कि 7.1 तीव्रता के इस भूकंप ने कितनी भारी तबाही मचाई है.

Advertisement

तस्वीरों से समझते हैं कि भूकंप ने कितने आशियाने उजाड़ दिए और कितनी ही जानें ले ली. 

1.इस तस्वीर को मीडिया संस्थान CGTN ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है. एक भरा-पूरा घर अब मलबे की शक्ल ले चुका है. 

Advertisement
xizang earthquake
तिब्बत में मलबे में तब्दील हुआ घर (PHOTO-CGTN)

2. चीन के शिज़ांग के डिंगरी काउंटी में भारी तबाही हुई है. लोगों के घर, गाड़ियां; मलबे में तब्दील हो चुके हैं. जो लोग घर के अंदर थे वो अंदर ही फंसे हुए हैं.

xizang dingri county earthquake
शिजांग में सबसे अधिक जान-माल का नुकसान हुआ है (PHOTO- CGTN/CFP)

3. तिब्बत की सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है. अधिकतर पहाड़ी सड़कें पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं.

tibet roads
तिब्बत की सड़कें टूट चुकी हैं (PHOTO-Social Media/X)

4. लोगों इस भूकंप में अपना घर और अपने लोग, दोनों को खोया है. जहां उनके घर थे, वहां अब सिर्फ मलबा बिखरा पड़ा है. रेस्क्यू ऑपरेशंस में लोग अपनों के सही सलामत मिलने की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
earthquake tragedy
मलबे के बीच अपनों को ढूंढते लोग (PHOTO-India Today)

5. जो इमारतें कभी लोगों से गुलजार रहा करती थीं, आज वहां सिर्फ मलबा पड़ा है. गलियां सूनी पड़ी हुई हैं. लोग बस दुआ कर रहे हैं कि दोबारा से भूकंप के झटके न आएं.

buldings collapsed in earthquake
गलियां वीरान पड़ी हुई हैं (PHOTO-India Today)

5. जिन होटलों में बैठकर लोग लजीज पकवानों का आनंद लेते थे, उनकी दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. ये दरारें इस बात की चेतावनी दे रही हैं कि ये इमारत कभी भी गिर सकती है.

damaged house tibet
घरों और होटलों के अंदर की दीवारों पर दरारें पड़ गई हैं. (PHOTO- AFP)

रिक्टर स्केल पर 7 से ऊपर नापे गए इस भूकंप को चीन, भारत और भूटान में भी महसूस किया गया है. अब तक मृतकों की संख्या 53 बताई जा रही है. पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आंकड़ा और बढ़ सकता है. चूंकि ये भूकंप सुबह के वक्त आया था, ऐसे में कई लोग अपने घरों में ही सो रहे थे. जब तक उन्हें कुछ समझ आता, तब-तक वो मलबे में दब गए.

वीडियो: कहानी पटना के DM Chandrashekhar Singh की जिन्होंने PK को अरेस्ट किया

Advertisement