The Lallantop

सड़क पर युवक को पीटा, IAF अधिकारी पर लोगों का गुस्सा फूटा, पूछा- 'वर्दी का यही मतलब है'

सोशल मीडिया लोग विंग कमांडर शिलादित्य बोस की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं कॉल सेंटर कर्मचारी विकास कुमार के प्रति समर्थन जताया है.

Advertisement
post-main-image
विंग कमांडर शिलादित्य बोस की गिरफ्तारी को लेकर X पर ट्रेंड चल रहा है. (तस्वीर-X)

कर्नाटक के बेंगलुरु में इंडियन एयर फोर्स (IAF) अधिकारी का मारपीट वाला वीडियो सामने आने के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाया जा रहा है. लोगों का मानना है कि जानबूझकर विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने कॉल सेंटर कर्मचारी के साथ मारपीट की. इस दौरान कर्नाटक के लोगों में सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश देखने को मिला. घटना के एक दिन बाद X पर #ArrestWingCommander और #ArrestShiladityaBose जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोगों ने विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य की स्थानीय भाषा ‘कन्नड़ न जानने के कारण’ कॉल सेंटर कर्मचारी के साथ बदसलूकी की. इसके विरोध में #Kannadigas हैशटैग भी ट्रेंड में रहा. इसमें राज्य के कई लोगों ने कॉल सेंटर कर्मचारी विकास कुमार के प्रति समर्थन जताया है.

Ganga Dynasty नाम के यूज़र ने मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा, "भारतीय वायुसेना का एक अधिकारी देश की रक्षा करने के बजाय एक कन्नड़ नागरिक को पीटकर भाग जाता है. क्या अब वर्दी का मतलब यही रह गया है?"

Advertisement

इसके बाद iam_gowda नाम के यूज़र ने न्याय की मांग करते हुए लिखा, “कन्नड़ लोग चुप नहीं रहेंगे. वर्दी किसी को भी काम करने वाले व्यक्ति पर हमला करने का अधिकार नहीं देती. CCTV में विंग कमांडर शिलादित्य बोस को बेंगलुरु में स्विगी डिलीवरी बॉय पर बेरहमी से हमला करते हुए देखा गया है. यह भाषा के बारे में नहीं है. यह न्याय के बारे में है.”

Advertisement

A_V_Speaks नाम के यूज़र ने लिखा, "यह देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. यह देखना बहुत निराशाजनक है कि उसे किस तरह से बेरहमी से पीटा जा रहा है."

इस घटना को लेकर दूसरे राज्यों के लोगों ने भी विंग कमांडर की गिरफ्तारी की मांग का समर्थन किया. दीपेंद्र सिंह नाम के यूज़र ने लिखा, "मैं एक उत्तर भारतीय हूं. मैं उस गरीब डिलीवरी बॉय के लिए सच में दुखी हूं. वह अपने परिवार का पेट पालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. एक आर्मी मैन ने उस पर हमला किया. फिर उसे गलत तरीके से फंसाया. अगर CCTV नहीं होता तो उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती. गुंडे ने वर्दी का अपमान किया. उसे जेल जाना चाहिए."

क्या है मामला?

कर्नाटक के बेंगलुरु में बीती 21 अप्रैल को विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने मारपीट का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि जब वे अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता दत्ता के साथ बेंगलुरु एयरपोर्ट जा रहे थे, तो रास्ते में एक शख्स ने उन पर चाबी से हमला किया. इससे उनके चेहरे और माथे पर चोट लगी और खून बहने लगा. एयरफोर्स अफसर की पत्नी ने इस मामले में बेंगलुरु पुलिस को शिकायत दी थी. इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया. जिसने पूरी कहानी बदल दी. 

CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि विंग कमांडर शिलादित्य बोस एक कॉल सेंटर कर्मचारी को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वे उसे लात-घूंसों से मारते हैं. आसपास के लोग बीच-बचाव करने आते हैं, इसके बावजूद एयरफोर्स अधिकारी नहीं रुकते. वे बदस्तूर उस शख्स को मारते रहते हैं. अब कर्मचारी के तहरीर पर विंग कमांडर शिलादित्य बोस के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

वीडियो: कर्नाटक के मंत्री का दावा, "48 नेता हनी ट्रैप में फंसे, कई दलों के बड़े नेता भी शामिल"

Advertisement