The Lallantop

लाख कोशिशों के बाद भी महिला डॉक्टर को नहीं मिला अमेरिकी वीजा, अब शव मिला है

मृतक डॉक्टर रोहिणी अमेरिका से अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने वीजा अप्लाई किया था. बताया जा रहा है कि वीजा न मिलने की वजह से वह काफी डिप्रेशन में थीं. पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
post-main-image
अमेरिका का वीजा न मिलने से हैदराबादा में महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
अपूर्वा जयचंद्रन

हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. डॉक्टर का शव उसके फ्लैट से ही बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से पुलिस को एक नोट भी मिला है. इसके नोट के हवाले से बताया जा रहा है कि अमेरिका का वीजा न मिलने से डॉक्टर डिप्रेशन में चली गई थी. आशंका है कि यही उनके सुसाइड करने की वजह बना.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मृतक आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की रहने वाली 38 वर्षीय डॉक्टर रोहिणी हैं. वह हैदराबाद में पदमा नगर इलाके में बने एक फ्लैट लेकर रहती थी. इंडिया टुडे से जुड़ीं अपूर्वा की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहिणी की मौत कब हुई, ये जांच के बाद पता चलेगा. लेकिन इसकी जानकारी शनिवार, 22 नवंबर को हुई. जब रोहिणी के घर काम करने वाली हाउस हेल्प ने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद उसने रोहिणी के घर वालों को सूचना दी.

रोहिणी के परिजनों ने जब फ्लैट का दरवाजा तोड़ा, तो उन्हें मृत पाया. इसके बाद चिल्कालगुड़ा पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही बीएनएसएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल से पुलिस ने एक नोट बरामद किया. उसने बताया कि नोट में लिखा था कि रोहिणी अमेरिकी वीजा न मिलने से परेशान थीं. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से ऐसा लगता है कि महिला ने नींद की गोलियों का ओवरडोज ले लिया या कोई इंजेक्शन लगा लिया होगा. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी.

यह भी पढ़ें: दुल्हन के गहनों के लिए दूल्हे ने जमीन गिरवी रख दी, वो शादी के बाद डीजे डांस करके गायब हो गई

इस बीच रोहिणी की मां लक्ष्मी ने बताया,

Advertisement

'रोहिणी पढ़ने में काफी होशियार थी. उसने 2005 से 2010 के बीच किर्गिस्तान से MBBS की पढ़ाई की थी. साथ ही अमेरिका से इंटर्नल मेडिसिन में स्पेशलाइजेशन करना चाहती थी. हालांकि, उन्होंने रोहिणी को देश में ही रहकर आगे काम करने की सलाह दी थी. लेकिन वह अपने अमेरिका जाने के सपने को पूरा करने में लगी थी.'

डॉक्टर रोहिणी ने शादी नहीं की थी. उन्होंने अपना सारा जीवन मेडिकल करियर पर फोकस करने में लगाया.

वीडियो: नीतीश कुमार ने अपने पास क्यों नहीं रखा गृह विभाग, अंदर की बात पता चल गई

Advertisement