साउथ कोरियन प्रेमी की भारतीय प्रेमिका ने चाकू मारकर हत्या की, नोएडा के फ्लैट में रहता था लिव-इन कपल
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मणिपुर की युवती ने अपने विदेशी बॉयफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक साउथ कोरिया का निवासी है और 10 साल से भारत में रह रहा था. पुलिस की जांच में क्या मिला?

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक फ्लैट में 4 जनवरी को एक 47 वर्षीय शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शख्स साउथ कोरिया निवासी है और भारत में करीब 10 साल से रह रहा था. ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में शख्स को ज़ख़्मी हालत में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. शख्स दो साल से मणिपुर की एक लड़की के साथ लिव-इन में रह रहा था. पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रेमिका को हिरासत में लिया है.
पूरा मामला क्या है?जानकारी के मुताबिक़, मृतक की पहचान डक जी युह (Duck Jee Yuh) के तौर पर हुई है जो साउथ कोरिया के रहने वाले हैं. डक एक मोबाइल कंपनी में ब्रांच मैनेजर थे. वो नॉलेज पार्क सेक्टर 150 स्थित एटीएस पायस हाइडवे सोसाइटी के एक फ्लैट में अपनी प्रेमिका के साथ लिव इन में रहते थे. लड़की मणिपुर की रहने वाली है जिसकी पहचान लुंजेना पामाई (Lunjeana Pamai)के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दोनों रात में शराब पार्टी कर रहे थे. पार्टी के दौरान ही दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद बढ़ा तो लड़की ने अपने प्रेमी पर चाकू चला दिया. जब प्रेमी खून से लथपथ हो गया तब प्रेमिका उसे लेकर GIMS अस्पताल पहुंचीं. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
GIMS अस्पताल ने 4 जनवरी की सुबह पुलिस को मेमो के ज़रिए सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना नॉलेज पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तब लुंजेना वहीं मौजूद थीं. लुंजेना ने पुलिस के सामने अपना गुनाह क़ुबूल किया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने क्या बताया?पुलिस के मुताबिक़, लड़की ने बताया कि उसका प्रेमी उसके साथ अक्सर मारपीट करता था. उस दिन भी शराब पीने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद लड़की ने उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने आगे अपने बयान में कहा,
4 जनवरी, 2026 को साउथ कोरियाई नागरिक डक जी यू को मृत अवस्था में GIMS अस्पताल लाया गया. शुरुआत में लुंजेना पामाई नाम की लड़की उन्हें अस्पताल लेकर आई थी. जांच में सामने आया कि आरोपी लड़की लुंजेना ने ही चाकू मारकर हत्या की है. दोनों कुछ सालों से लिव-इन में रह रहे थे. नॉलेज पार्क पुलिस थाने में बीएनएस के सेक्शन 103 के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है और लड़की को हिरासत में भी लिया गया है. फिलहाल पुलिस लड़की से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने ये भी बताया कि लड़की का कहना है कि हत्या करने की उसकी मंशा नहीं थी. विवाद के दौरान जब उसका प्रेमी उसपर हाथ उठा रहा था तब उसने बचाव के लिए चाकू चला दिया. हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है.
वीडियो: नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया में इतनी तगड़ी दुश्मनी क्यों है?

.webp?width=60)


