ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान (Pakistan) और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoJK) में स्ट्राइक की, बल्कि इन्हें बचाने आगे आई पाकिस्तानी मिलिट्री को भी खूब धोया. और भारत ने अपने हर दावे को सैटेलाइट इमेजरी (Satellite Imagery) के जरिए कन्फर्म भी किया. लेकिन आदत से मजबूर पाकिस्तान अपनी जनता को ये खबर बेच रहा है कि उन्होंने भारत को हरा दिया है. लगे हाथ जनरल आसिम मुनीर फील्ड मार्शल भी बन गए. और अब एक यूरोपियन थिंक टैंक ने अपने एनालिसिस में बताया है कि इस पूरे संघर्ष के दौरान हर समय भारत ने जबरदस्त बढ़त बना कर रखी.ये एनालिसिस किया है हंगरी (Hungarian Think Tank Analysis) के थिंक टैंक ने.
'भारत लड़ाई मे शुरू से ही आगे था...' ऑपरेशन सिंदूर पर यूरोपियन थिंक टैक की बात सुन तिलमिला जाएगा पाकिस्तान
Operation Sindoor पर अपना analysis देने वाले European Country के एनालिस्ट्स को काफी बैलेंस और न्यूट्रल माना जाता है. पहले भी वो बिना किसी लाग-लपेट के सच सामने रखते आए हैं.


यूरोप के देश हंगरी के विदेश मंत्रालय के अंतर्गत एक थिंक टैंक काम करता है. नाम है हंगेरियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स (HIAA). IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक HIAA ने अपने आंकलन में लिखा
कुल मिला कर देखें तो भले ही पाकिस्तान ने कम से कम भारत का एक जेट गिरा दिया हो, लेकिन भारत के हमले के बाद वो कोई भी प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम रहा. दूसरी तरफ इंडिया ने ये दिखाया कि वो पाकिस्तान के भीतर, बहुत अंदर बने अहम मिलिट्री ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम हैं. भारत के हमले में सटीकता भी दिखी. शुरुआत में किसी को ये समझ नहीं आया, लेकिन धीरे-धीरे ये क्लियर हो गया कि भारत शुरुआत से इस संघर्ष में आगे था.

HIAA ने ऑपरेशन सिंदूर का आंकलन करने के लिए ऐसी सैटेलाइट इमेजरी का इस्तेमाल किया जिन्हें डी-क्लासीफाई यानी पब्लिक किया जा चुका है. साथ ही HIAA ने ओपन सोर्स इंटेलिजेंस और संघर्ष के बाद हुए तमाम आंकलनों के आधार पर अपना रिसर्च जारी किया है. कहा जा रहा है कि ये यूरोप में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई इकलौती स्टडी है जो बिना किसी पूर्वाग्रह के की गई है. साथ ही हंगरी के एनालिस्ट्स को काफी बैलेंस और न्यूट्रल माना जाता है. पहले भी वो बिना किसी लाग-लपेट के सच सामने रखते आए हैं.
वीडियो: लाल किला ब्लास्ट से जुड़ रहे ऑपरेशन सिंदूर के तार, क्या मसूद अजहर ने रची साजिश?

















.webp)

