सोशल मीडिया पर घोड़े के कीबोर्ड प्ले करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो एक हॉस्पिटल के भीतर का है जहां एक घोड़ा अपनी नाक को कीबोर्ड पर तेजी से रगड़ता है जिससे पास लेटी बच्ची आराम से जाग जाती है. इस छोटे घोड़े का नाम 'ब्लैक पर्ल' बताया जा रहा है. सर्जरी के बाद इस तरीके से मरीजों के उठाने के प्रयास को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
घोड़े पियानो बजाकर बेहोश लोगों को होश में ला रहे, इस जगह अस्पतालों ये कैसा इलाज हो रहा?
ब्लैक पर्ल नाम का ये घोड़ा एक NGO 'मिनी थेरेपी हॉर्सेज' से जुड़ा है. वीडियो में वो कीबोर्ड प्ले करके पोस्ट-एनेस्थीशिया एंग्जायटी को दूर करने का प्रयास कर रहा है.
.webp?width=360)
वायरल वीडियो को ‘मिनि थेरेपी हॉर्स’ नाम के पेज ने शेयर किया है. वीडियो स्पेन के एबीजा का है. जहां ब्लैक पर्ल एक छोटे से कीबोर्ड पर तेजी से नाक फेर रहा है. उसके ऐसा करने से सर्जरी के बाद पास लेती बच्ची बच्ची धीरे-धीरे मुस्कुराते हुए जाग जाती है.
सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के रिएक्शन भी सामने आए. ‘mcskerty’ नाम की एक यूजर ने लिखा,
“ये बहुत प्यारा है, कृपया ऐसे वीडियो बनाते रहें ”

ट्रू कैनेडियन नाम के यूजर ने लिखा,
"ये मुझे भी ठीक कर देगा"

वोल्फ नाम के एक यूजर ने लिखा,
“कल्पना कीजिए कि आप कोमा से इस तरीके से उठ रहे हो.”

कुछ यूजर्स ने बच्ची के रिकवर होने की कामना की. तो कुछ ने इसे एनिमल क्रूएलिटी बताया.
मिनि थैरेपी हॉर्स की वेबसाइट के मुताबिक, ब्लैक पर्ल नाम का ये घोड़ा एक NGO 'मिनी थेरेपी हॉर्सेज' से जुड़ा है. वीडियो में वो कीबोर्ड प्ले करके पोस्ट-एनेस्थीसिया एंग्जायटी (यानी बेहोशी के बाद की घबराहट) को दूर करने का प्रयास कर रहा है.
इस NGO को साल 2008 में विक्टोरिया नोडिफ-नेटनेल ने की थी. जो कि कैलिफोर्निया के पासाडेना में स्थित है. बीते 15 सालों से ये संस्था छोटे घोड़ों (मिनिएचर हॉर्सेज) के जरिए लोगों को भावनात्मक सहारा देती है. खासकर बच्चों, बीमारों और बुजुर्गों को. ये घोड़े कई बड़ी त्रासदियों के दौरान लोगों की मदद कर चुके हैं
वीडियो: पानी में लापता लड़की के बारे में बता रहा था रिपोर्टर, पैर के नीचे आ गई लाश