दिल्ली की कड़ाके की ठंड में मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह का कॉन्सर्ट और सामने जेन ज़ी ऑडियंस. इसी लाइव कॉन्सर्ट (live concert) के दौरान हनी दौरान गाली-गलौच भरे अंदाज में असुरक्षित यौन संबंधों के बारे में बात करते सुनाई दिए. दिल्ली की ठंड, गाड़ी, संभोग, कंडोम जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए भी दिखे. ये आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो पर हनी सिंह खूब ट्रोल किए गए. नामी सिंगर से लेकर कई लोगों ने उनपर सवाल खड़े किए. अब उनका माफीनामा भी आ गया है.
दिल्ली कॉन्सर्ट में हनी सिंह का अश्लील वीडियो वायरल, इंस्टाग्राम पर खुद किया माफीनामा
Yo Yo Honey Singh: दिल्ली में हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अश्लील भाषा और असुरक्षित यौन संबंधों पर बातें कीं. विवाद बढ़ने पर हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी है.


15 जनवरी की देर रात हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘भूल चूक माफ’ कैप्शन के साथ एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें वो अपने विवादित वायरल वीडियो पर बात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि सुबह से उनका एक वीडियो एडिट करके वायरल किया जा रहा है. उन्होंने वायरल वीडियो की पूरी कहानी अपने शब्दों में बयां करते हुए कहा,
मैं शो पर सिर्फ एक गेस्ट था. शो पर जाने से दो दिन पहले ही मैं कुछ गायनोकोलॉजिस्ट और कुछ सेक्सोलॉजिस्ट के साथ मेरा लंच था. तो उनसे बातचीत के दौरान वो मुझे बताते हैं कि आजकल का युवा सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से पीड़ित है. ये चीज बहुत ज्यादा चल रही है, लोग असुरक्षित यौन संबंध बना रहे हैं. जब मैं शो पर गया, तो मैंने Gen-Z ऑडियंस देखी. मेरी सोच थी कि मैं जेन-जी को उन्हीं की भाषा में एक मैसेज दूं कि आप अनसेफ तरीके से सेक्स ना करें. मैंने सोचा कि मैं OTT की भाषा में उनसे बात करूं.
उन्होंने आगे कहा,
जसबीर जस्सी ने भी सवाल उठाएलेकिन कई लोगों को वो बुरा लगा. मैं आप सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी भाषा बुरी लगी. मेरा किसी को भी ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मैं अगली बार से ऐसी गलती नहीं करूंगा और अपनी जुबान पर काबू रखूंगा. ध्यान रखूंगा कि मेरी बात एडिट होकर गलत रूप में न फैले .
असल में 14 जनवरी की रात को कड़ाके की ठंड में यो-यो हनी सिंह का कॉन्सर्ट था. बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे और हनी सिंह परफॉर्म कर रहे थे. जब स्टेज से हनी सिंह इस तरह की अश्लील भाषा का प्रयोग कर रहे थे तो लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. वायरल वीडियो पर पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर जसबीर जस्सी ने हनी सिंह के अश्लील कमेंट्स वाले वीडियो पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा,
हनी सिंह ने सभी हदें पार कर दी हैं. ये फिर से शुरू हो गया है और अब ये रुकने वाला नहीं है. अगर हनी की कोई बहन, माता-पिता या चाचा-चाची हैं, तो उन्हें समझाना चाहिए क्योंकि वो किसी की बात तो मानेगा नहीं.
इससे पहले भी हनी सिंह अपने गानों में अश्लील डांस और शब्दों को लेकर विवादों में रह चुके हैं. हालांकि 2014 से 2018 तक वो म्यूजिक इंडस्ट्री से गायब रहे. उन्होंने इसकी वजह डिप्रेशन, एंग्जाइटी व मानसिक परेशानी बताई थी.
वीडियो: GITN: मीका सिंह ने हनी सिंह और बादशाह की लड़ाई में किसके लिए कहा 'बाप'?



















