The Lallantop

हिमाचल प्रदेश को मिला 'पूर्ण साक्षर' का दर्जा, राज्य की साक्षरता दर 99.3 फीसदी तक पहुंची

Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि राज्य की साक्षरता दर 99.3 फीसदी तक पहुंच गई है, जिसके लिए हर प्रदेशवासी बधाई का पात्र है.

Advertisement
post-main-image
CM सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश छात्र-शिक्षक अनुपात में भी देश में पहले नंबर पर है. (सांकेतिक फोटो: आजतक)

हिमाचल प्रदेश को ‘पूर्ण साक्षर राज्य’ (Fully Literate State) का दर्जा मिल गया है. जिसके साथ ही अब वह उस ‘एलीट क्लब’ में शामिल हो गया है, जिसमें केवल तीन राज्य ही हैं. त्रिपुरा, मिजोरम, गोवा और एक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख. इस उपलब्धि की एलान करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि राज्य की साक्षरता दर 99.3 फीसदी तक पहुंच गई है, इसके लिए हर प्रदेशवासी बधाई का पात्र है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, CM सुक्खू ने कहा कि ‘पूर्ण साक्षर राज्य’ बनने तक का सफर चुनौतियों से भरा रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, छात्र-शिक्षक अनुपात में भी देश में पहले नंबर पर है. ‘X’ पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा,

यह एलान करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि हिमाचल प्रदेश पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है. हमारी प्रगति यात्रा में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर. मैं अपने शिक्षकों, छात्रों, कर्मचारियों और प्रत्येक नागरिक का आभार व्यक्त करता हूं. जिनके योगदान से यह सपना साकार हुआ.

Advertisement
Himachal Pradesh declared 'fully literate state
(फोटो: X)

CM सुक्खू का यह एलान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उस बयान के तुरंत बाद आया है. जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत की साक्षरता दर 2011 में 74 फीसदी से बढ़कर 2023-24 में 80.9 फीसदी तक पहुंच गई है. धर्मेंद्र प्रधान ने 8 सितंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025’ के मौके पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया. जिसमें उन्होंने लद्दाख, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा और हिमाचल प्रदेश को पूर्ण साक्षरता हासिल करने के लिए बधाई दी.

ये भी पढ़ें: क्या देश में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पा रही है?

राज्य के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने याद दिलाया कि आजादी के बाद, हिमाचल प्रदेश सबसे कम साक्षरता वाले राज्यों में से एक था. उन्होंने इस पहाड़ी राज्य को भारत में शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के लिए सरकारों को श्रेय दिया. रोहित ठाकुर ने बताया कि स्कूल छोड़ने की दर लगभग जीरो हो गई है. वहीं, राज्य के शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने पूर्ण साक्षर राज्य घोषित होने के लिए जरूरी मानदंडों को पूरा कर लिया है. 

Advertisement

वीडियो: भारत की साक्षरता को लेकर NSO का आंकड़ा क्या कहता है?

Advertisement