हिमाचल प्रदेश में मरीज से कथित तौर पर मारपीट करने वाले डॉक्टर पर सरकार ने एक्शन लिया है. ये घटना शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में 22 दिसंबर को हुई थी. सरकार ने आरोपी डॉक्टर राघव निरुला को उनके पद से हटा दिया है. शिमला पुलिस ने डॉ राघव निरुला के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिन्हें कैमरे में अस्पताल के बेड पर मरीज़ के साथ मारपीट करते हुए देखा गया था.
मरीज को घूसा मारने वाले डॉक्टर साहब नपे, वीडियो देख सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
Shimla Doctor Video: हिमाचल प्रदेश की सरकार ने आरोपी डॉक्टर राघव निरुला को उनके पद से हटा दिया है. शिमला पुलिस ने भी उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. दो दिन पहले डॉ राघव निरुला का वीडियो आया था, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर मरीज़ के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं.


शिकायतकर्ता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया था कि राउंड के दौरान, डॉ निरूला ने उनसे उनके एडमिशन और मेडिकल पेपर्स के बारे में सवाल किए. अर्जुन सिंह ने बताया कि अपनी मेडिकल हालत और ऑक्सीजन की कमी के कारण, वह ठीक से जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद डॉक्टर के बात करने के तरीके को लेकर बहस हो गई. सिंह ने आरोप लगाया कि डॉक्टर गुस्से में आ गए, धमकी दी और बार-बार उनके चेहरे और शरीर पर मुक्के मारे, जिससे नाक और मुंह से खून बहने लगा और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोटें आईं.
सरकार के एक्शन के बाद अर्जुन सिंह ने मीडिया को बताया कि डॉक्टर को उनके पद से हटाए जाने के फैसले से वह संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा,
क्या थी पूरी घटना?मैं सरकार का धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने ऐसा कदम उठाया जो मिसाल बनेगा.
यह घटना 22 दिसंबर को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में हुई. एनडीटीवी को अर्जुन सिंह ने बताया कि उनका फेफड़ों के इन्फेक्शन का इलाज चल रहा था. उन्हें टेस्ट के लिए पल्मोनरी ब्लॉक में ले जाया गया था, और सांस लेने में दिक्कत और ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण दो घंटे तक ऑब्जर्वेशन के लिए बेड पर रखा गया था. अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि जब डॉ निरुला उन्हें लात-घूंसे मार रहे थे, तो दूसरे डॉक्टर ने उनके पैर पकड़ रखे थे ताकि वह अपना बचाव न कर सकें. उन्होंने कहा कि हमले के दौरान उनसे जुड़ी ऑक्सीजन पाइप टूट गई, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई. यह वीडियो सिंह के भाई ने रिकॉर्ड किया था.
(यह भी पढ़ें: एंडोस्कोपी कराने गया था मरीज, खाली बेड पर लेटा तो डॉक्टर ने लात-घूसे मारे, सस्पेंड)
इसके बाद मरीज के 112 डायल करने के बाद पुलिस टीम आई. डॉ निरुला और एक दूसरे डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दूसरा आरोपी डॉक्टर वह है जिसने मारपीट के दौरान मरीज का पैर पकड़ा था.
वीडियो: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस महिला डॉक्टर का हिजाब खींचा उसका क्या हुआ?













.webp)
.webp)





.webp)
.webp)
.webp)