The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Doctor assaults patient at Shimla hospital; probe ordered as video sparks protest

एंडोस्कोपी कराने गया था मरीज, खाली बेड पर लेटा तो डॉक्टर ने लात-घूसे मारे, सस्पेंड

मरीज OPD का था, और उसे कोई बेड अलॉट नहीं किया गया था. डॉक्टर ने जब इस बारे में पूछा, और वो कुछ नहीं बता पाया तो कहासुनी हुई. जिसके बाद डॉक्टर ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की.

Advertisement
Doctor assaults patient at Shimla hospital; probe ordered as video sparks protest
मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. रिपोर्ट आने तक सरकार ने आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
23 दिसंबर 2025 (Published: 10:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में सोमवार, 22 दिसंबर को एक मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे. नाम अर्जुन पंवार. अर्जुन एंडोस्कोपी (या ब्रॉन्कोस्कोपी) करवाने अस्पताल गए थे. जांच के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके कारण वो दूसरे वार्ड में एक खाली बेड पर जाकर लेट गए ताकि थोड़ा आराम मिल सके. लेकिन आरोप है कि इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर वहां पहुंचे और मरीज से मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने कार्रवाई की.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए 16 सेकंड के वीडियो में साफ दिखता है कि डॉक्टर बेड पर लेटे मरीज पर मुक्के और लातें बरसाते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद मरीज ने भी खुद को बचाने के लिए डॉक्टर पर लात मारी. वीडियो में कुछ लोग दोनों को रोकने की कोशिश करते दिखे, लेकिन मारपीट रुकने का नाम नहीं ले रही थी.

आजतक से जुड़े विकास शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की सूचना फैलते ही अस्पताल परिसर में मरीज के तीमारदारों और अन्य लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने हंगामा किया, नारेबाजी की और आरोपी डॉक्टर को तुरंत सस्पेंड करने की मांग की. उनका कहना था कि अस्पताल में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कभी ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद मरीज के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी.

मामला सामने आया तो अस्पताल प्रशासन ने इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच कमेटी गठित की है. IGMC के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर राहुल राव ने बताया कि मारपीट की ये घटना दोपहर साढ़े 12 से 1 बजे के बीच हुई. मरीज OPD का था, और उसे कोई बेड अलॉट नहीं किया गया था. राव के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि डॉक्टर और मरीज के बीच कुछ पूछने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद ये हाथापाई में बदल गया.

मामले पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉक्टर धनी राम शांडिल ने कहा,

“मरीजों के साथ किसी भी तरह का बदतमीजी या दुर्व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द ही सभी अस्पतालों में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए मरीजों से व्यवहार को लेकर बहुत सख्त गाइडलाइंस जारी की जाएंगी. मकसद ये है कि आगे से ऐसी कोई घटना दोबारा न हो.” 

डॉक्टर राहुल ने बताया कि इस घटना की जानकारी सरकार को दे दी गई थी. मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. रिपोर्ट आने तक सरकार ने आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उसे चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. मामले में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

वीडियो: हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार को पाकिस्तान से धमकी मिली, वीडियो में कहा...

Advertisement

Advertisement

()