The Lallantop

‘मुझे नहीं जानते, अब पहचान जाओगे’, ये कहा और AMU के अंदर टीचर के सिर में गोली मार दी

Aligarh Muslim University Teacher Murder: राव दानिश अली रोजाना की तरह दो साथियों के साथ लाइब्रेरी के पास टहल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राव दानिश अली का मर्डर 24 दिसंबर की शाम करीब 8:45 से 9 बजे के बीच हुआ. पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, दो नकाबपोश हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आए थे.

Advertisement
post-main-image
दानिश को सिर में कम से कम दो गोलियां लगीं. जिससे वो मौके पर ही गिर पड़े. (फोटो- X)

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) कैंपस में बुधवार, 24 दिसंबर की रात एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एबीके हाई स्कूल में कंप्यूटर साइंस के टीचर राव दानिश अली को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. दानिश घटना के वक्त रोजाना की तरह दो साथियों के साथ लाइब्रेरी के पास टहल रहे थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राव दानिश अली का मर्डर 24 दिसंबर की शाम करीब 8:45 से 9 बजे के बीच हुआ. पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, दो नकाबपोश हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आए थे. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने दानिश अली को रोका और उनमें से एक ने कहा,

"तुम अभी तक मुझे नहीं जानते... अब पहचान जाओगे मैं कौन हूं."

Advertisement

इसके तुरंत बाद उन्होंने पिस्तौल से नजदीक से कई गोलियां चलाईं. दानिश को सिर में कम से कम दो गोलियां लगीं. जिससे वो मौके पर ही गिर पड़े. साथी शिक्षक उन्हें तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) नीरज जादौन ने पुष्टि की कि दोनों हमलावरों ने दानिश अली को शूट किया. पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 6 टीमें गठित कर दी हैं. टीमें सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं, ताकि फरार हमलावरों की पहचान हो सके और उन्हें पकड़ा जा सके. AMU प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने पत्रकारों को बताया,

"लगभग रात 9 बजे हमें सूचना मिली कि लाइब्रेरी के पास शूटिंग हुई है और एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. बाद में पता चला कि गोली जिन्हें लगी है वो शख्स दानिश थे, जो एबीके स्कूल में टीचर थे."

Advertisement

प्रॉक्टर ने आगे कहा,

"उन्हें सिर में गोली लगी थी. मेडिकल कॉलेज पहुंचते-पहुंचते उनकी मृत्यु हो गई."

X
प्रॉक्टर ने घटना के बारे में जानकारी दी.

AMU में हुई ये वारदात यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के विधानसभा में किए गए लॉ एंड ऑर्डर के दावों के कुछ घंटों बाद सामने आई. सीएम ने विधानसभा में बताया था,

"अब यूपी में सुरक्षा का माहौल इतना बेहतर हो गया है कि हर कोई कह रहा है - निवेश इसलिए आ रहा है क्योंकि सुरक्षा का डर खत्म हो गया है."

SSP ने बताया कि हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए पीड़ित के परिवार और उनके साथियों से बात की जा रही है. मामले की जांच जारी है.

वीडियो: अलीगढ़: SDM की गाड़ी पर पत्थरबाज़ी, 1 किलोमीटर तक भागकर बचाई जान

Advertisement