उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुस्लिम समुदाय ने खुद ही एक मस्जिद को तोड़ना शुरू कर दिया. तमकुहीराज तहसील के तहत गड़हिया चिंतामणि गांव में स्थित गड़हिया मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार, 8 जुलाई को मुस्लिम पक्षकारों ने अवैध कब्जा कर बनाई गई गड़हिया मस्जिद पर हथौड़ा चला दिया. दरअसल, प्रशासन ने पक्षकारों को नोटिस जारी किया था कि वे खुद ही मस्जिद को हटा दें.
यूपी के कुशीनगर में मस्जिद को लेकर विवाद था, मुसलमानों ने खुद ही तोड़ डाली
Kushinagar में गड़हिया मस्जिद सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी. पिछले कई सालों से इस मस्जिद पर विवाद चल रहा था. गांव वालों ने प्रशासन से कई बार इस मसले को लेकर शिकायत की थी.

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, गड़हिया मस्जिद सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी. पिछले कई सालों से इस मस्जिद पर विवाद चल रहा था. गांव वालों ने प्रशासन से कई बार इस मसले को लेकर शिकायत की थी.
यह पूरी कार्रवाई तहसीलदार कोर्ट के बेदखली आदेश के तहत हुई. मुस्लिम पक्ष ने तहसीलदार कोर्ट के आदेश के खिलाफ एडीएम कोर्ट का भी रुख किया था, लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिली. एडीएम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज कर दी, और तहसीलदार कोर्ट के बेदखली आदेश को बरकरार रखा.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के हिंदू पक्ष को मस्जिद को लेकर आपत्ति थी. हिंदू पक्ष ने तहसीलदार कोर्ट में सरकारी जमीन से मस्जिद को हटाने की मांग की थी. जांच के बाद कोर्ट ने मुस्लिम पक्षकारों को मस्जिद को हटाने का आदेश दिया था.
मामला हाई कोर्ट में भी गया था, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश पर एडीएम कोर्ट ने तहसीलदार कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा. तमाम कानूनी प्रक्रिया अपनाने के बावजूद मुस्लिम पक्ष को कोई राहत नहीं मिली. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने खुद ही मस्जिद को हटाने का फैसला लिया.
इससे पहले कुशीनगर में एक मस्जिद हटाने को लेकर विवाद हुआ था. फरवरी 2025 में प्रशासन ने मदनी मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया था. इस कार्रवाई के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट गया था. तब सर्वोच्च अदालत ने बुलडोजर कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ अवमानना का नोटिस भी जारी किया था.
वीडियो: डायन के शक में हत्या! पांच लोगों को ज़िंदा जलाया गया, राजनीति हुई तेज़