इटली के मिलान बर्गामो एयरपोर्ट पर एक शख्स रनवे पर दौड़ते वक्त विमान के जेट इंजन की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की उम्र 35 साल बताई जा रही है. इस घटना के बाद एयरपोर्ट को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया. वहीं कई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया. जांच एजेंसिंया मृतक की पहचान और उसके रनवे तक पहुंचने के कारणों की जांच कर रही है.
एयरपोर्ट पर अनजान शख्स विमान के पास पहुंचा, जेट इंजन ने खींच लिया, दर्दनाक मौत
रनवे पर वोलोटिया एयरलाइंस की फ्लाइट ‘V73511’ उड़ान के लिए तैयार थी. इस फ्लाइट को मिलान से स्पेन के ऑस्टुरियास जाना था. डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक Airbus A319 विमान था, जिसके इंजन करीब 15 हजार RPM (रोटेशन प्रति मिनट) की रफ्तार से घूम सकते हैं. ये गति किसी भी शख्स को नजदीक होने पर खींच सकती है.

बर्गामो न्यूज में छपी खबर के मुताबिक, मृतक न तो यात्री था न ही एयरपोर्ट स्टाफ का कर्मचारी. हालांकि एयरपोर्ट के सूत्रों ने मुताबिक, मंगलवार 8 जुलाई की सुबह वो मृतक अपनी कार से गलत दिशा में एयरपोर्ट टर्मिनल पहुंचा था. उसने अपनी कार पार्किंग लॉट में छोड़ी और दौड़ने लगा. वो टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर घुस गया और बैगेज क्लेम एरिया में एक दरवाजे को जबरदस्ती खोलकर सीधा रनवे तक पहुंच गया.
इस दौरान उस रनवे पर वोलोटिया एयरलाइंस की फ्लाइट ‘V73511’ उड़ान के लिए तैयार थी. इस फ्लाइट को मिलान से स्पेन के ऑस्टुरियास जाना था. डेली न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ये एक Airbus A319 विमान था, जिसके इंजन करीब 15 हजार RPM (रोटेशन प्रति मिनट) की रफ्तार से घूम सकते हैं. ये गति किसी भी शख्स को नजदीक होने पर खींच सकती है. मृतक अनजाने में फ्लाइट इंजन के करीब पहुंच गया था, जिससे इंजन ने उसे अपनी ओर खींच लिया.
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें रनवे पर कई लोगों को फ्लाइट के इर्द-गिर्द इकट्ठा देखा जा सकता हैं. वहीं घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है.
फ्लाइटरेडार 24 डेटा से पता चलता है कि घटना से केवल 1 मिनट और 55 सेकेंड पहले ही फ्लाइट को मूव कराना स्टार्ट किया गया था. वहीं हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया. करीब 19 फ्लाइट्स कैंसल की गईं. कई फ्लाइट्स को बोलोग्ना, वेरोना और मिलान माल्पेंसा जैसे अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया. हालांकि दोपहर 12 बजे से एयरपोर्ट ने दोबारा अपने ऑपरेशन्स शुरु कर दिए.
एयरपोर्ट को चलाने वाली कंपनी SACBO ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “यह घटना टैक्सीवे पर हुई है, जांच एजेंसियां घटना के कारणों की जांच कर रही हैं.” वहीं पुलिस ने पार्किंग एरिया में खड़ी कार को सील कर दिया है. हालांकि अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या मृतक इसी कार से एयरपोर्ट पहुंचा था या नहीं.
वीडियो: खेमका मर्डर केस में आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस ने क्या बताया?