उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक हेडमास्टर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके ही कार्यालय में बेल्ट से पीट दिया. दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद हेडमास्टर ने अपनी बेल्ट उतारी और अधिकारी को मारना शुरू कर दिया. बीच-बचाव करने आए क्लर्क से भी उसने हाथापाई की.
बेसिक शिक्षा अधिकारी से हुई बहस तो हेडमास्टर ने ऑफिस में ही बेल्ट उतारकर पीट दिया
यूपी के सीतापुर में एक हेडमास्टर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके ही ऑफिस में पीट दिया. घटना का पूरा वीडियो अधिकारी के कार्यालय में लगे CCTV में रिकॉर्ड हुआ है. आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ एक मामले की जांच चल रही थी, इसी पर अधिकारी से उनकी बहस हो गई.


पूरी घटना का वीडियो BSA कार्यालय के सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा के खिलाफ किसी मामले पर जांच चल रही थी. उसी की सफाई देने वह बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा था. दोनों में बातचीत हो रही थी, तभी किसी बात पर बहस शुरू हो गई.
इसके बाद हेडमास्टर ने अचानक हाथ में रखी फाइलों को मेज पर पटका और अपनी बेल्ट उतारकर अधिकारी को मारने लगा. मौके पर मौजूद स्टाफ ने आकर बीच-बचाव किया और शिक्षा अधिकारी को बचाया.
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कोतवाली थाने में पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक ने उन पर जानलेवा हमला किया. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनके ऑफिस में दहशत का माहौल हो गया है. उन्होंने पत्र में लिखा,
वह (हेडमास्टर) जबरदस्ती मारपीट, हत्या करने और सरकारी काम में बाधा डालने के इरादे से मेरे कमरे में घुसा था. मैंने पुलिस को फोन लगाने की कोशिश की तो उसने मेरा मोबाइल भी छीन लिया. उसने ऑफिस के कई डॉक्यूमेंट्स को भी फाड़ डाला. वह लगातार गालियां और जान से मारने की धमकी दे रहा था.

यह भी पढ़ें- मराठी और अंग्रेजी के ट्रांसलेशन में अंतर था, हाई कोर्ट ने आरोपी मजदूर को रिहा कर दिया
बीएसए की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी के स्टाफ ने आरोपी हेडमास्टर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. बताया जा रहा है कि हेडमास्टर ने एक मामले में पत्र लिखकर उसे राजनीतिक ग्रुप में वायरल कर दिया था. इसी की जांच बीएसए द्वारा की जा रही थी. फिलहाल अधिकारी का मेडिकल टेस्ट करा लिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.
वीडियो: यूपी के गाजीपुर में थाने में पिटाई से BJP कार्यकर्ता की मौत