The Lallantop

बेसिक शिक्षा अधिकारी से हुई बहस तो हेडमास्टर ने ऑफिस में ही बेल्ट उतारकर पीट दिया

यूपी के सीतापुर में एक हेडमास्टर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके ही ऑफिस में पीट दिया. घटना का पूरा वीडियो अधिकारी के कार्यालय में लगे CCTV में रिकॉर्ड हुआ है. आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ एक मामले की जांच चल रही थी, इसी पर अधिकारी से उनकी बहस हो गई.

Advertisement
post-main-image
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ बीएसए की पिटाई का वीडियो. (Photo: ITG)
author-image
अरविंद मिश्रा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक हेडमास्टर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके ही कार्यालय में बेल्ट से पीट दिया. दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद हेडमास्टर ने अपनी बेल्ट उतारी और अधिकारी को मारना शुरू कर दिया. बीच-बचाव करने आए क्लर्क से भी उसने हाथापाई की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
बहस के बाद किया हमला

पूरी घटना का वीडियो BSA कार्यालय के सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा के खिलाफ किसी मामले पर जांच चल रही थी. उसी की सफाई देने वह बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा था. दोनों में बातचीत हो रही थी, तभी किसी बात पर बहस शुरू हो गई.

इसके बाद हेडमास्टर ने अचानक हाथ में रखी फाइलों को मेज पर पटका और अपनी बेल्ट उतारकर अधिकारी को मारने लगा. मौके पर मौजूद स्टाफ ने आकर बीच-बचाव किया और शिक्षा अधिकारी को बचाया.

Advertisement
अधिकारी ने पुलिस में की शिकायत

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कोतवाली थाने में पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक ने उन पर जानलेवा हमला किया. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनके ऑफिस में दहशत का माहौल हो गया है. उन्होंने पत्र में लिखा,

वह (हेडमास्टर) जबरदस्ती मारपीट, हत्या करने और सरकारी काम में बाधा डालने के इरादे से मेरे कमरे में घुसा था. मैंने पुलिस को फोन लगाने की कोशिश की तो उसने मेरा मोबाइल भी छीन लिया. उसने ऑफिस के कई डॉक्यूमेंट्स को भी फाड़ डाला. वह लगातार गालियां और जान से मारने की धमकी दे रहा था.

sitapur bsa beaten
अधिकारी द्वारा पुलिस को लिखा गया पत्र. (Photo- ITG)

यह भी पढ़ें- मराठी और अंग्रेजी के ट्रांसलेशन में अंतर था, हाई कोर्ट ने आरोपी मजदूर को रिहा कर दिया

Advertisement
स्टाफ ने हेडमास्टर को किया पुलिस के हवाले

बीएसए की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी के स्टाफ ने आरोपी हेडमास्टर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. बताया जा रहा है कि हेडमास्टर ने एक मामले में पत्र लिखकर उसे राजनीतिक ग्रुप में वायरल कर दिया था. इसी की जांच बीएसए द्वारा की जा रही थी. फिलहाल अधिकारी का मेडिकल टेस्ट करा लिया गया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है.

वीडियो: यूपी के गाजीपुर में थाने में पिटाई से BJP कार्यकर्ता की मौत

Advertisement