The Lallantop

बाबा रामपाल को हत्या के दो आरोपों में राहत, हाई कोर्ट ने कहा- 'ऐसा कोई सबूत नहीं है'

कोर्ट ने रामपाल को राहत तो दे दी. लेकिन उन्हें किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों में भाग लेने की अनुमति नहीं है.

Advertisement
post-main-image
रामपाल को साल 2018 में एक स्पेशल कोर्ट ने हत्या, आपराधिक कारावास और आपराधिक साजिश के आरोप में दोषी ठहराया था. (फोटो- X)

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने बाबा रामपाल को हत्या के दो मामलों में दी गई सजा को सस्पेंड कर दिया है. रामपाल को 2014 में हरियाणा के हिसार (HC suspends godman Rampal life sentence) में उनके आश्रम में हुई हिंसा के लिए सजा मिली थी. ये मामला चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत से जुड़ा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जस्टिस गुरविंदर सिंह गिल और जस्टिस दीपिंदर सिंह नलवा की बेंच इस मामले की सुनावई की. बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक बेंच कहा कि निश्चित रूप से कुछ मुद्दे बहस योग्य हैं, विशेष रूप से ये कि मौत का कारण हत्या है या नहीं. बेंच ने 2 सितंबर को पारित आदेश में कहा,

"यहां तक ​​कि चश्मदीद गवाह, जो मृतक के रिश्तेदार हैं, ने भी अभियोजन पक्ष के मामले का समर्थन नहीं किया है. उन्होंने कहा है कि आंसू गैस के कारण दम घुटने की स्थिति पैदा हो गई थी."

Advertisement

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने रामपाल की बढ़ती उम्र को भी ध्यान में रखा. बेंच ने कहा,

"इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि अपील करने वाले की उम्र आज की तारीख में लगभग 74 वर्ष है. वो पर्याप्त अवधि, यानी 10 वर्ष, 08 महीने और 21 दिन की सजा काट चुका है. हमें लगता है कि कि मुख्य अपील के लंबित रहने के दौरान अपील करने वाले की सजा को निलंबित करना ठीक रहेगा."

रामपाल के वकील ने दलील दी कि ये मौतें दम घुटने और भगदड़ के कारण हुईं. वकील ने अदालत को बताया,

Advertisement

"ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे पता चले कि रामपाल किसी भी तरह से मृतकों की मौत के लिए जिम्मेदार थे."

हालांकि, कोर्ट ने रामपाल को राहत तो दे दी. लेकिन उन्हें किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों में भाग लेने की अनुमति नहीं है. बेंच ने कहा,

"आवेदक को किसी भी तरह की ‘भीड़ मानसिकता’ को बढ़ावा ना देने और ऐसे समागमों में भाग लेने से बचने का निर्देश दिया जाता है.”

रामपाल को साल 2018 में एक स्पेशल कोर्ट ने हत्या, आपराधिक कारावास और आपराधिक साजिश के आरोप में दोषी ठहराया था. उन्हें आजीवन जेल की सजा सुनाई गई थी.

वीडियो: खुद को भगवान बताने वाले रामपाल को कोर्ट ने 6 मौतों का दोषी करार दिया| दी लल्लनटॉप शो| Episode 64

Advertisement