The Lallantop

IPS वाई पूरन कुमार की मौत के बाद हरियाणा DGP शत्रुजीत कपूर को सरकार ने छुट्टी पर भेजा

IPS Y Puran Kumar 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. उनकी पोस्टिंग पुलिस ट्रेनिंग सेंटर रोहतक सुनरिया में थी. 7 अक्टूबर को उन्होंने अपने सेक्टर 11 स्थित आवास पर कथित तौर पर खुद की जान ले ली.

Advertisement
post-main-image
हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर (बाएं) भी एडीजीपी वाई पूरण की मौत के बाद से आरोपी हैं (PHOTO-India Today)

आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार (IPS Y Puran Kumar Death) की मौत के बाद मिले सुसाइड नोट में नाम सामने आने के बाद हरियाणा के डीजीपी (Haryana DGP) पर एक्शन हुआ है. डीजीपी शत्रुजीत कपूर (DGP Shatrujeet Kapoor) को सरकार ने छुट्टी पर जाने का आदेश दिया है. आईपीएस वाई पूरन कुमार के सुसाइड नोट में डीजीपी समेत सात और लोगों पर उत्पीड़न करने का आरोप है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.   

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
8 पन्ने का सुसाइड नोट मिला था

आईपीएस वाई पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. उनकी पोस्टिंग पुलिस ट्रेनिंग सेंटर रोहतक सुनरिया में थी. 7 अक्टूबर को उन्होंने अपने सेक्टर 11 स्थित आवास पर कथित तौर पर खुद की जान ले ली. घटना के बाद जांच करने वालों को एक आठ पन्ने का सुसाइड नोट मिला था. इसमें आठ सीनियर आईपीएस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. नोट में डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के पूर्व एसपी नरेंद्र बिजारणिया जैसे अधिकारियों पर आरोप लगाया गया था कि वो लोग उनकी (आईपीएस वाई पूरन कुमार) छवि खराब करने की कोशिश कर रहे थे.

लेटर में आरोप था की इन लोगों ने आईपीएस वाई पूरन का करियर तबाह करने की कोशिश की. और इसी कारण उन्हें खुद की जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा. साथ ही आईपीएस कुमार ने इन लोगों पर उनके साथ जातिगत भेदभाव करने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने लेटर में कथित तौर पर ये कहा कि उन्हें पुलिस विभाग में साइडलाइन करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
एक अधिकारी का ट्रांसफर, डीजीपी छुट्टी पर 

इन सभी गंभीर आरोपों को देखते हुए सरकार ने 11 अक्टूबर को रोहतक से आईपीएस बिजारणिया का ट्रांसफर कर दिया. वहीं डीजीपी कपूर को छुट्टी पर भेज दिया गया. कुमार कथित तौर पर एक स्थानीय हेड कांस्टेबल से जुड़े रिश्वतखोरी के मामले को लेकर भी तनाव में थे. कांस्टेबल पर कुमार के नाम पर एक शराब ठेकेदार से 2.5 लाख रुपये मांगने का आरोप था. ठेकेदार की शिकायत के बाद हाल ही में कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया था. कुमार की पत्नी ने तब से अपने पति के सुसाइड नोट में शामिल सभी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

(यह भी पढ़ें: 9 पन्नों का सुसाइड नोट, 15 IAS-IPS अधिकारियों के नाम, IPS पूरन कुमार ने जातिगत भेदभाव समेत कई गंभीर आरोप लगाए)

पीड़ित परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री

हरियाणा के सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने 12 अक्टूबर को कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि अधिकारी के परिवार के साथ कोई अन्याय न हो. चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद बेदी ने कहा,

Advertisement

उनके परिवार को आश्वासन दिया गया है कि पूरा मंत्रिमंडल उनके साथ है. हमने परिवार के कहने पर रोहतक के एसपी का तबादला कर दिया है. मामले की विस्तृत जांच चल रही है.

उन्होंने आगे बताया कि मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कुमार के परिवार से मिलकर उनकी चिंताओं को सुना है. सरकार उनके सभी मुद्दों को सुलझाने में लगी हुई है.

वीडियो: वाई पूरण कुमार की पत्नी ने हरियाणा के डीजीपी और रोहतक के एसपी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Advertisement