The Lallantop

हरियाणा पुलिस के ADGP वाई पूरण कुमार का शव मिला, घर के साउंडप्रूफ बेसमेंट में जान दे दी

Haryana के ADGP Y Puran Kumar ने अपने Chandigarh के आवास में जान दे दी. घटना के दौरान वे आवास के साउंडप्रूफ बेसमेंट में थे. हरियाणा पुलिस ने उनकी मौत पर दुख जताया है.

Advertisement
post-main-image
हरियाणा के ADGP वाई पूरण कुमार ने चंडीगढ़ में जान दी. (India Today)
author-image
कमलजीत संधू

हरियाणा पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP) वाई पूरण सिंह ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी है. मंगलवार, 7 अक्टूबर को उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित आवास में आत्महत्या कर ली. घटना के समय ADGP पूरण घर के साउंडप्रूफ बेसमेंट में थे. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मौके पर पहुंच गए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ADGP पूरण कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार एक सीनियर IAS अधिकारी हैं. इंडिया टुडे से जुड़े अमन कुमार भारद्वाज और कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के समय अमनीत हरियाणा सरकार के आधिकारिक डेलिगेशन के हिस्से के तौर पर जापान में थीं. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में यह डेलिगेशन जापान गया है.

चंडीगढ़ की सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) कंवरदीप कौर ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन को दोपहर करीब 1:30 बजे घटना की जानकारी मिली. SSP कंवरदीप कौर ने जानकारी देते हुए कहा,

Advertisement

"हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. यहां पर एक सुसाइड रिपोर्ट हुआ है. हमें एक डेड बॉडी मिली है. डेड बॉडी की आइडेंटिफिकेशन वाई पूरण कुमार IPS ऑफिसर की है. अभी CFSL (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम यहां पहुंच चुकी है. घटनास्थल का मुआयना चल रहा है."

उन्होंने आगे कहा,

"अभी शुरुआती स्टेज है. अभी कुछ भी कॉमेंट करना ठीक नहीं है. अभी CFSL टीम मौके का मुआयना कर रही है. अभी सामान सीज हो रहा है. पोस्टमार्टम और CFSL के मुआयने के बाद ज्यादा जानकारी का पता चलेगा."

Advertisement

सीनियर पुलिस अधिकारी की मौत पर हरियाणा पुलिस ने दुख जताया है. उसने आधिकारिक X अकाउंट से लिखा,

"हरियाणा पुलिस श्री वाई पूरण कुमार, भारतीय पुलिस सेवा (IPS), पुलिस महानिरीक्षक पी.टी.सी. सुनारिया के असामयिक निधन से अत्यंत दुखी और स्तब्ध है. हम इस कठिन घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं. ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें."

IPS वाई पूरण कुमार हरियाणा कैडर के एक सम्मानित अधिकारी माने जाते थे. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई अहम पदों पर काम किया था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 2001 बैच के IPS अधिकारी वाई पूरण कुमार को पहले एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADGP, रोहतक रेंज) के तौर पर तैनात किया गया था. 25 सितंबर को उन्हें रोहतक में सुनारिया में मौजूद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTC) का इंस्पेक्टर जनरल (IG) बनाकर भेजा गया था. इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट पूरण कुमार का जन्म 19 मई, 1973 को हुआ था. 31 मई, 2033 को वे रिटायर होते.

वीडियो: रायबरेली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जरूर लेकिन दलित युवक फिर भी मारा गया

Advertisement