The Lallantop

झांसी में मेडिकल कॉलेज के सामने नवजात का सिर मिलने से हड़कंप, कुत्ते फेंक गए थे

घटना झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की है. लेकिन बच्चे का जन्म यहां हुआ या नहीं, ये पूरी तरह साफ नहीं है. हालिया रिकॉर्ड्स की जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उसका जन्म इसी मेडिकल कॉलेज में हुआ था. हालांकि उसका सिर इसी अस्पताल के गेट नंबर एक के सामने पड़ा मिला.

Advertisement
post-main-image
झांसी के मेडिकल कॉलेज के सामने कुत्ते के मुंह में मिला नवजात का सिर.

उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर एक नवजात बच्चे का सिर पड़ा मिला. उसके बाकी शरीर का कुछ अता-पता नहीं है. अस्पताल के गार्ड्स ने बताया कि उन्हें आवारा कुत्तों के पास इंसानी मांस जैसी चीज दिखी थी. उन्होंने वहां जाकर देखा तो पता चला कि वो मांस का टुकड़ा एक प्रीमैच्योर नवजात का सिर था. गार्ड्स ने इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी तो हड़कंप मच गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की है. लेकिन बच्चे का जन्म यहां हुआ या नहीं, ये पूरी तरह साफ नहीं है. हालिया रिकॉर्ड्स की जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उसका जन्म इसी मेडिकल कॉलेज में हुआ था. हालांकि उसका सिर इसी अस्पताल के गेट नंबर एक के सामने पड़ा मिला.

आजतक से जुड़े प्रमोद गौतम की रिपोर्ट के मुताबिक़ गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने वहां घूम रहे कुत्तों में से एक के मुंह में मांस जैसी चीज देखी तो उनकी तरफ दौड़े. उनको देखकर कुत्ते वो टुकड़ा वहीं छोड़कर भाग गए. बाद में गार्ड्स ने अस्पताल प्रशासन को बताया कि उन्हें केवल नवजात का सिर मिला था. बाकी शरीर कहां है, ये किसी को नहीं पता. 

Advertisement

संस्थान के एक सीनियर डॉक्टर सचिन माहौर को मामले की जानकारी दी गई. उन्होंने भी यही बताया, “शव नहीं मिला है, नवजात का केवल सिर मिला था. सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी दी थी. पुलिस को मामले से अवगत कराया गया है. उसने नवजात के सिर को कब्ज़े में ले लिया है.”

पुलिस ने मेडिकल वार्ड से मामले की जांच शुरू की. पता लगाया गया कि पिछले दिनों स्त्री रोग विभाग में कितनी महिलाओं ने नवजातों को जन्म दिया है. मालूम हुआ कि बीते पांच दिनों में किसी भी नवजात शिशु के लापता होने या मृत्यु का रिकॉर्ड नहीं है. सभी अपने-अपने वार्ड में सुरक्षित हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक़ फिलहाल यही माना जा रहा है कि इस नवजात को किसी ने फेंक दिया होगा. जिसके बाद वो कुत्तों को मिला होगा. उन्होंने उसे नोचा और सिर को मुंह में दबाए सड़क पर घूमते रहे. डॉक्टर सचिन माहौर ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड्स ने आसपास की झाड़ियों में बच्चे का शरीर ढूंढने की कोशिश की थी, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला.

Advertisement

वीडियो: झांसी मेडिकल कॉलेज में आग से 10 नवजात बच्चों की मौत, घटना का जिम्मेदार कौन?

Advertisement