गुजरात के सूरत में बुर्का पहने हुए एक महिला ने सिटी बस के ड्राइवर के साथ मारपीट की. महिला ने ड्राइवर का कॉलर पकड़कर उसे कई थप्पड़ मारे. अपने फोन से उसके सिर पर हमला किया, जिससे ड्राइवर को गंभीर चोटें भी आईं और उसके सिर से खून निकलने लगा. पूरा वाकया बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बुर्क में एक महिला बस ड्राइवर को पीट रही है.
बुर्का पहनी महिला ने बस में चढ़कर ड्राइवर को पीटा, किया लहूलुहान, वीडियो वायरल
Woman on Burqa Beaten Bus Driver: ड्राइवर ने एक दिन पहले बस को बिना स्टॉप के रोकने से मना कर दिया था. इसके बाद महिला अगले दिन आई और बस ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की. हमले का वीडियो सीसीटीवली फुटेज में कैद हो गया है.


आजतक की रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला बस रुकवाने से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक महिला ने बीच रास्ते में ड्राइवर से बस रोकने को कहा. लेकिन ड्राइवर ने इससे इनकार कर दिया. उसका कहना था कि अभी कोई निर्धारित स्टॉप नहीं है और बस की स्पीड भी तेज है. इसके बाद महिला नाराज हो जाती है. इसी गुस्से में वह अगले दिन फिर में आती है और ड्राइवर के साथ मारपीट और बदसलूकी करती है. पूरा मामला सूरत महानगर पालिका के बीआरटीएस बस का है. बताया जा रहा है कि घटना शनिवार, 17 जनवरी की है.
जिस ड्राइवर के साथ मारपीट की गई है, उसका नाम इकबाल शेख है. उसने वेसु पुलिस थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उसने कहा है कि 16 जनवरी 2026 की दोपहर एक महिला बस में चढ़कर आई थी. महिला ने ड्राइवर से एल.बी. टर्निंग पॉइंट के पास बस रोकने को कहा था. इस पर ड्राइवर ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह बस का स्टॉप नहीं है.
यह भी पढ़ें- 'जूतों की माला पहनाकर नंगा घुमाओ' पूर्व विधायक ने रामभद्राचार्य और बाबा बागेश्वर के लिए कह दी ‘गंदी बात’
इसके बाद ड्राइवर ने बताया कि महिला 17 जनवरी 2026 को दोपहर के समय फिर से बस पर आई थी. वह उस वक्त बस को लेकर वेसु इलाके से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था. तभी जे.एच. अंबानी स्कूल के पास महिला बस में चढ़ी. इसके बाद उसने मारपीट करना शुरू कर दिया. ड्राइवर ने बताया कि घटना के समय बस में तीन यात्री बैठे हुए थे. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: वाराणसी में हवा में 'केबल कार' लटका रहा, वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारियों ने दिया जवाब











.webp?width=275)

.webp?width=275)




