The Lallantop

PM मोदी के लिए बने रूट में घुसे लड़के को पुलिसवाले ने बाल खींचकर पीटा, सैलरी इंक्रीमेंट रुक गया

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस सब इंस्पेक्टर पहले लड़के के बाल खींचता है, फिर उसे पीटना शुरू कर देता है. वीडियो में पुलिसकर्मी लड़के को घूसे मारता दिख रहा है.

post-main-image
गुजरात पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने बच्चे को पीटा. (India Today)
author-image
संजय सिंह राठौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत में फूड सिक्योरिटी सैचुरेशन कैंपेन लॉन्च किया. पीएम मोदी के दौरे के लिए गुजरात पुलिस ने कड़ी तैयारी की थी. इसके लिए सूरत पुलिस ने लिंबायत इलाके में पीएम के लिए एक VVIP रूट तय किया था. गुरुवार, 6 मार्च को रिहर्सल के दौरान एक लड़का साइकिल चलाता हुआ इस रूट पर आ गया. इस पर वहां मौजूद एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने साइकिल सवार लड़के की पिटाई शुरू कर दी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

मामला गुरुवार को सूरत के लिंबायत इलाके का है. इंडिया टुडे से जुड़े संजय सिंह राठौर की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है. किसी और गाड़ी की आवाजाही नहीं हो रही है. 

वीडियो में दिख रहा है कि सुरक्षा अभ्यास कर रहा काफिला सड़क से गुजर रहा था. इसी बीच साइकिल सवार लड़का वहां पर आ जाता है. वो अपनी साइकिल को सड़क से गुजर रहे रिहर्सल काफिले की तरफ ही ले जाने वाला था. लेकिन अचानक से साइकिल को पीछे की तरफ मोड़ कर वापस लौट आता है. तभी उसे देखकर वहां मौजूद पुलिस सब इंस्पेक्टर पहले लड़के के बाल खींचता है, फिर उसे पीटना शुरू कर देता है. वीडियो में पुलिसकर्मी लड़के को घूसे मारता दिख रहा है.

अब कहा जा रहा है कि यह लड़का गैर इरादतन उस रूट पर आ गया था, जिससे दुर्घटना होने की पूरी संभावना थी. लड़के की पिटाई करने वाले सब इंस्पेक्टर का नाम बीए गढ़वी है. वो गुजरात के मोरबी में तैनात हैं. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिलहाल सूरत आए हुए थे.

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होती है. ऐसे में उनके आगमन के पूर्व रिहर्सल के दौरान ही काफिले के बीच अगर कोई लड़का साइकिल लेकर घुस जाता है तो पुलिस की बहुत बड़ी चूक मानी जा सकती है. अभी तक यह पता नहीं चला कि लड़का इस रूट पर कैसे आ गया.

इस मामले में सूरत पुलिस ने कहा कि सब इंस्पेक्टर बीके गढ़वी को वापस मोरबी भेज दिया गया है. एक्स पर पोस्ट कर सूरत पुलिस ने बताया कि मोरबी पुलिस अधीक्षक ने सब इंस्पेक्टर बीके गढ़वी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी एक साल की वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया है.

वीडियो: रामपुर कोतवाली परिसर में सब-इंस्पेक्टर ने खुद की जान ली