गुजरात में पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है. 22 जनवरी को भरुच पुलिस मुख्यालय में दौड़ आयोजित की गई थी. खाकी वर्दी पहनने का सपना लिए कई नौजवान यहां पहुंचे थे. उनमें से एक 25 वर्षीय रविराज सिंह जडेजा भी थे. रविराज दौड़ में पास हो गए. लेकिन उसके कुछ मिनटों बाद जमीन पर गिरे और फिर कभी नहीं उठे. ये सब उनके पिता की मौजूदगी में हुआ.
ASI पिता के सामने बेटे ने पुलिस भर्ती की दौड़ पूरी की, थोड़ी देर बाद मौत हो गई
भरुच जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविराज ने अपनी पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली थी और फिर कूल डाउन (आराम) कर रहे थे. तभी उन्हें बेचैनी सी होने लगी. उन्होंने संभलने की कोशिश की लेकिन असहजता बढ़ती गई. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि वो तुरंत ही नीचे गिर पड़े.
.webp?width=360)

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भरुच जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविराज ने अपनी पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी कर ली थी और फिर कूल डाउन (आराम) कर रहे थे. तभी उन्हें बेचैनी सी होने लगी. उन्होंने संभलने की कोशिश की लेकिन असहजता बढ़ती गई. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि वो तुरंत ही नीचे गिर पड़े.
भरुच पुलिस मुख्यालय में मौजूद मेडिकल टीम ने रविराज का प्राथमिक उपचार दिया. हालत स्थिर न होता देख आगे के इलाज के लिए उन्हें भरुच सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
भरूच बी डिवीजन पुलिस स्टेशन में एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया गया. रविराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. भरुच पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह के बारे में पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें - MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करके जॉइन करने पहुंचा, पता चला 'मुन्नाभाई MBBS' है, बड़ी धांधली सामने आई
गुजरात पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस भर्ती प्रक्रिया में रविराज का ये दूसरा प्रयास था. पिछले साल वह बेहद कम अंतर से चूक गए थे. रविराज के पिता महेंद्र सिंह वडोदरा में राज्य रिजर्व पुलिस (SRP) में सहायक सब इंस्पेक्टर हैं. महेंद्र सिंह हादसे के वक्त घटनास्थल पर मौजूद थे. गुजरात में पुलिस सब इंस्पेक्टर (PSI) और लोकरक्षकों की भर्ती के लिए पूरे राज्य में फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जा रहे हैं.
वीडियो: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में नए सबूत मिल गए क्या?















.webp?width=120)
.webp?width=120)

.webp?width=120)


.webp?width=120)
