The Lallantop

सोनीपत में पत्नी ने पति को पीट-पीटकर मार डाला, बेसुध हालत में भी मारती रही लात

मृतक सुरेश एक दहाड़ी मजदूरी थे. अब सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी पत्नी उनके चेहरे पर लात मारती दिखती है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला. (ITG)

हरियाणा के सोनीपत में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने ईंट से मारकर हत्या की है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मामला सोमवार, 3 नवंबर को सोनीपत के गांव गढ़ी सराय नामदार खां का है. आरोप है कि पूनम नामक महिला ने आपसी विवाद में पति सुरेश को पीट-पीटकर मार डाला. इंडिया टुडे से जुड़े पवन राठी की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार होने पर आरोपी पत्नी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है कि घरेलू कलह में उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया,

Advertisement

"आज (3 नवंबर 2025) थाना शहर में सूचना प्राप्त हुई कि गांव गढ़ी सराय नामदार खां में एक महिला ने अपने पति की ईट मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो मृतक व्यक्ति की पहचान सुरेश पुत्र दुलीचंद निवासी महमूदपुर के तौर पर हुई. मृतक के चचेरे भाई राजेश पुत्र ओम प्रकाश की शिकायत पर मृतक सुरेश की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की तफ्तीश जारी है."

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक सुरेश एक दहाड़ी मजदूरी थे. अब सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी पत्नी चारपाई पर बैठी नजर आती है. इसमें सुरेश की बॉडी चारपाई के पास ही जमीन पर पड़ी दिखती है. वीडियो में आरोपी पत्नी जोर-जोर से चिल्लाती है. फिर वो उठती है और सुरेश के चेहरे पर हाथ से मारकर वापस चारपाई पर बैठ जाती है.

वीडियो में महिला एक बार फिर उठती है और अंदर जाती है. इसके बाद सुरेश के चेहरे पर लात मारती दिखती है. फिर वापस आकर चारपाई पर बैठ जाती है. हालांकि, दी लल्लनटॉप इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement

 

वीडियो: अमेरिका में एक भारतीय महिला पर चोरी का इल्जाम, वीडियो में हाथ जोड़ माफ़ी मांगती रहीं

Advertisement