गुजरात के सूरत में एक डॉक्टर के साथ साइबर अपराधियों ने 19 करोड़ की ठगी कर ली. मामला शुरू हुआ एक फर्जी कॉल से, जिसमें कॉलर ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बताया. इसके बाद ऐसा जाल बिछाया गया कि डॉक्टर की जिंदगी भर की कमाई लुट गई. तीन महीने के अंतराल में उनका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर दिया गया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गुजरात में डिजिटल अरेस्ट का आतंक, महिला डॉक्टर से 3 महीनों में लूट लिए 19 करोड़ रुपये
ये भारत में डिजिटल अरेस्ट के सबसे बड़े मामलों में से एक है. इसमें एक ही व्यक्ति से इतनी बड़ी रकम की ठगी की गई है.

पीड़ित डॉक्टर गुजरात के गांधीनगर में रहती है. इसी साल 15 मार्च को उसे एक कॉल आया. इंडिया टुडे से जुड़े बृजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक कॉल करने वाले ने दावा किया कि उनके फोन में आपत्तिजनक कॉन्टेंट मिला है. खुद को पुलिसवाला बताने वाले कॉलर ने उनका फोन कनेक्शन काटने और उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने की धमकी दी.
इसके साथ ही शुरू हुआ फेक कॉल्स का सिलसिला. ठग ने खुद को अधिकारी बताकर उन्हें फंसाया. उसने खुद को सब-इंस्पेक्टर और सरकारी वकील बताया. और डॉक्टर डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गईं. डॉक्टर ने अपने जीवन भर की बचत और संपत्ति में से 19 करोड़ रुपये गंवा दिए. ये रकम तीन महीने की अवधि में 35 अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई.
ठगों ने इस स्थिति का और भी फायदा उठाया. और डॉक्टर के सोने के गहनों पर लोन लेकर उस पैसे को भी ट्रांसफर कर लिया. यही नहीं, डॉक्टर जब भी घर से बाहर निकलतीं, वीडियो कॉल के जरिए ठगों को अपना ठिकाना भी बता देतीं. एक दिन ठगों के कॉल्स अचानक आना बंद हो गए. और जब महिला ने अपने रिश्तेदारों को बताया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
महिला ने आखिर 16 जुलाई को पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. गुजरात CID क्राइम की साइबर सेल तुरंत हरकत में आई. सूत्रों के मुताबिक ये भारत में डिजिटल अरेस्ट के सबसे बड़े मामलों में से एक है. इसमें एक ही व्यक्ति से इतनी बड़ी रकम की ठगी की गई है.
मामले की जांच के बाद पुलिस ने सूरत में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके बैंक अकाउंट्स में ठगी की राशि के एक करोड़ रुपये भी मिले. ठगी नेटवर्क का पर्दाफाश करने और घोटाले में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है.
वीडियो: कानपुर के लड़के ने साइबर फ्रॉड वाले को ठगा, यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिया इनाम