उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोप है कि ससुरालवालों ने निक्की नामक महिला को पहले बुरी तरह पीटा. फिर उन पर कथित रूप से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.
दहेज के लिए पत्नी को जलाकर मार डाला, बेटा बोला- 'मम्मी पर कुछ डाला, फिर लाइटर से आग लगा दी'
Greater Noida Dowry Case: निक्की और उनकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो कार समेत काफी सामान दिया गया था, बाद में एक कार भी दी गई थी. आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.


घटना ग्रेटर नोएडा में कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की है. आरोप है कि 21 अगस्त की रात निक्की को बुरी तरह पीटा गया और फिर उन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. पड़ोसियों की मदद से उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.
इंडिया टुडे से जुड़े अरुण त्यागी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के परिजनों ने बताया कि निक्की और उनकी बड़ी बहन कंचन की शादी एक ही परिवार में हुई थी. कंचन की शादी रोहित से जबकि निक्की की शादी विपिन से दिसंबर 2016 में हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो एसयूवी समेत काफी सामान दिया गया था, बाद में एक कार भी दी गई थी. आरोप है कि इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार 36 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.
कंचन ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों बहनों को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था. उनके मुताबिक, कई बार पंचायत हुई और समझौते की कोशिश की गई, लेकिन ससुराल पक्ष अपनी मांगों से पीछे नहीं हटा. कंचन ने आरोप लगाते हुए कहा,
"पहले हमारे साथ काफी दिन से मारपीट हो रही थी. हमें टॉर्चर किया जा रहा था कि तुम्हारे साथ में ये नहीं मिला, वो नहीं मिला, इतने पैसे लाओ, अपने घर से 36 लाख रुपये लाओ. उसके बाद सास ने कुछ लिक्विड लाकर रखा घर में, हमें दिया. फिर मेरी छोटी बहन के ऊपर बहुत ज्यादा अत्याचार किया. उसके सिर में, गले में बहुत सारी चीजें मारी. उसके बाद उसके ऊपर तेजाब डाल दिया. वहां पर हमारे बच्चे भी थे. मैं कुछ भी नहीं कर पाई. मेरे साथ भी बहुत ज्यादा बदतमीजी की है इन लोगों ने."
वहीं, निक्की के बेटे का भी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चा अपनी मां के साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए कहता है,
“मम्मा के ऊपर पहले कुछ डाला, फिर मम्मा को चांटा मारा, फिर लाइटर से आग लगा दी थी.”
परिजनों ने निक्की के साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस मामले में उन्होंने पति विपिन, जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. ग्रेटर नोएडा के ADCP सुधीर कुमार ने बताया,
"दिनांक 21-08-2025 को रात्रि में फोर्टिस हॉस्पिटल से थाना कासना पर मेमू प्राप्त हुआ कि एक महिला जलने से भर्ती हुई है, जिसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस तत्काल संज्ञान लेते हुए फोर्टिस हॉस्पिटल से होकर सफदरजंग पहुंची, लेकिन रास्ते में ही उस महिला की मृत्यु हो गई. परिजन मिल गए थे. पुलिस ने पंचायतनामा कार्रवाई करके पोस्टमार्टम कराया. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया. जो मृतका है उसकी बहन की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया. पति और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति विपिन को हिरासत में ले लिया है."
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पति विपिन को हिरासत में ले लिया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
वीडियो: डीएम के पास झोले में मृत बच्चा लेकर पहुंचा पिता, फिर कुछ ऐसा हुआ कि अस्पताल सील हो गया