The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Nikki Bhati murder case father Response why he married daughter into dowry greedy family

'दहेज लोभी परिवार में बेटी की शादी क्यों कर दी?' निक्की के पिता का जवाब सुनिए

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड ने हर किसी को झकझोर दिया है. निक्की भाटी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को जलता छोड़ उसके ससुराल के लोग भाग गए थे.

Advertisement
nikki bhati murder
निक्की भाटी के पिता ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की है (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
25 अगस्त 2025 (Published: 09:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड के बाद हर किसी के मन में सवाल है कि ऐसे 'दहेजलोभी' परिवार में उसकी शादी क्यों की गई? अगर बार-बार बेटी के साथ मारपीट होती रही तो पिता उसे वहां से वापस घर लेकर क्यों नहीं चले आए? अगर ये किया होता तो शायद उसकी जान बच जाती. इन सब सवालों पर निक्की के पिता भिकारी सिंह पायला ने जवाब दिया है.

एनडीटीवी से बात करते हुए पायला ने कहा कि उनके परिवार में शादी मध्यस्थों के जरिए होती है. बिरादर में दूसरा ही शादी करवाता है. जब शादी हुई तो ऐसा कोई विवाद नहीं था. नोटबंदी के समय में शादी हुई थी और उस टाइम तो बिटिया को एकदम सही से विदा किया था. 

नोटबंदी के टाइम की थी शादी

पायला ने अपनी दो बेटियों निक्की और कंचन की शादी 10 दिसंबर 2016 को विपिन और रोहित नाम के दो भाइयों से की थी. शादी के दौरान परिवार ने अपने दामादों को एक स्कॉर्पियो एसयूवी, कैश और सोना दहेज में दिया था. लेकिन वक्त के साथ उनकी मांगें बढ़ती गईं. उन्होंने हाल ही में 36 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम मांगी थी. इसे लेकर गुरुवार की शाम निक्की और विपिन के बीच बहस छिड़ गई. विपिन ने निक्की पर हमला किया और कथित तौर पर अपनी मां दया की मदद से उसे आग लगा दी. 

पायला ने बताया कि 5 दिन पहले वह निक्की से मिलने के लिए गए थे. उन्होंने सारे घर को फिर से समझाया था कि ‘ठीक से घर को चलाओ’. उन्होंने कहा,

फिर भी घर का संतुलन सारा बिगड़ गया. बेटी जल गई. अब मेरे पास कुछ नहीं रहा. जब बेटी चली गई तो मेरे पास क्या रह गया? सब खतम हो गया.

इतने विवाद के बाद बेटी को वहां से वापस क्यों नहीं लाए? इस सवाल के जवाब में पायला ने कहा, 

हमारे बिरादर समाज के लोग जो कहते हैं, उनकी बात माननी पड़ती है. समाज की मानकर मैंने बेटी को भेज दिया. 

घटना वाले दिन की याद करते हुए पायला का गला रुंध गया. उन्होंने बताया,

मेरी बेटी को जला दिया और परिवार वाले सारे बंदे भाग गए. दादी भी पोती और बहू को छोड़कर पोते को लेकर भाग गई. मेरी एक बेटी जल रही थी और एक को बेहोश छोड़कर परिवार भाग गया. दूसरा पड़ोसी आया. वो बिटिया को फोर्टिस हॉस्पिटल ले गया. 

पायला ने आगे बताया, 

बड़ी बेटी को होश आया तो उसने फोन करके बताया ‘पापा निक्की को जला दिया.’ हम नांगला गांव थे. वहां से फोर्टिस पहुंचे. डॉक्टर से पूछा क्या स्थिति है. डॉक्टर बोला 70 फीसदी जल गई है बिटिया. सफदरगंज अस्पताल रेफर कर रहे हैं. हमने बडी ऑक्सीजन वाली बड़ी एंबुलेंस का इंतजाम किया. 

'डॉक्टर बोले- कुछ नहीं बचा'

उन्होंने बताया कि बेटी का पल्स कम होने लगा तो वो उसे नोएडा के कैलाश अस्पताल ले गए. वहां भी डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया. वो लोग दिल्ली पहुंच गए. जैसे ही गेट से एंट्री की, निक्की ने दम तोड़ दिया. मन की तसल्ली के लिए वो फिर भी डॉक्टर के पास लेकर गए. डॉक्टर निक्की को देखकर बोला कि अब कुछ नहीं बचा. 

पायला ने सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की कि दोषियों को फांसी की सजा हो. पायला ने कहा कि उनकी बेटी की आत्मा को तभी शांति मिलेगी, जब उसे जलाने वाले लोगों के घर पर बुलडोजर चलेगा और उन्हें फांसी की सजा होगी.

बता दें कि अभी तक इस मामले में विपिन, उसके भाई रोहित और माता-पिता दया और सत्यवीर को गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो: कोलकाता रेप केस की चार्जशीट में क्या पता चला? पंखे को होल से रिकॉर्डिंग पर क्या राज खुला?

Advertisement