The Lallantop

गोवा में नहीं घट रहे टूरिस्ट, मंत्री ने इनफ्लुएंसर्स को लपेटा, आंकड़े सामने रख दिए

Goa में टूरिस्टों की घटती संख्या पर पिछले दिनों बवाल हुआ था. अब राज्य के टूरिज़्म विभाग ने साल 2024 के आंकड़े जारी किए हैं. डेटा में बताया गया कि 2024 में 1 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट गोवा आए थे. इसे लेकर गोवा के Tourism Minister ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आड़े हाथों लिया है.

post-main-image
विदेशी टूरिस्टों की संख्या में कोविड के बाद 3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. (फोटो- फाइल)

Goa में पर्यटन को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब राज्य के टूरिज्म मंत्रालय (Tourism Ministry) ने कुछ आंकड़े पेश किए हैं. विभाग ने कहा कि 2023 की तुलना में साल 2024 में टूरिस्टों की संख्या में काफी इज़ाफा हुआ है. टूरिज्म विभाग के डायरेक्टर सुनील अंचिपका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने राज्य को बदनाम करने के लिए झूठी जानकारी साझा की है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में गोवा के स्टेट टूरिज़्म डिपार्टमेंट के हवाले से कहा गया कि 2024 में 1.04 करोड़ टूरिस्ट गोवा आए. 2023 में यह संख्या 86.28 लाख थी. गोवा आने वाले डोमेस्टिक टूरिस्टों की संख्या 22 प्रतिशत और विदेशी टूरिस्टों की संख्या 3 प्रतिशत तक बढ़ी है. विभाग ने कहा कि 2024 में रिकॉर्ड 99.41 लाख डोमेस्किट टूरिस्ट गोवा आए जबकि 2023 में 81.75 लाख टूरिस्ट आए थे. विदेशी टूरिस्टों की संख्या 2023 में 4.52 लाख से बढ़कर 2024 में 4.67 लाख हो गई.

गोवा के टूरिज़्म मंत्री रोहन खाउंटे ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पर राज्य को बदनाम करने के लिए कैंपेन चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 

"अचानक किसी ‘चीन इकोनॉमिक इन्फॉर्मेशन सेंटर’ से गैर सत्यापित डेटा क्यों सामने आया? गोवा के टूरिज़्म में गिरावट, सड़कों के खाली होने के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई गईं. हम हर उस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को जवाब नहीं देना चाहते. हो सकता है कि गोवा को हैशटैग के रूप में इस्तेमाल करके वे मशहूर होने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन ताज़ा आंकड़े इस पूरी कहानी को दबा देंगे. गोवा निश्चित रूप से टूरिस्टों के बीच पसंदीदा बना हुआ है.”

खाउंटे ने कहा कि यूएन टूरिज्म (UNWTO) की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड के बाद एशिया में फॉरेन टूरिस्ट धीरे-धीरे वापसी कर रहे हैं. यहां विदेशी टूरिस्टों की संख्या में 3 प्रतिशत की वृद्धि एक रिकवरी है. रिकवरी के मामले में एशिया के माइनस 18 प्रतिशत पर होने के बावजूद, हमारी वृद्धि राष्ट्रीय औसत से बेहतर रही है. बीते दिनों गोवा में टूरिस्टों की संख्या को लेकर काफी विवाद हुआ था. 

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि राज्य में टूरिस्ट कम हो गए हैं. फोटो और वीडियो में बीच सुनसान, कई रेस्टोरेंट और सड़के खाली दिखाई दे रही थीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि क्रिसमस और नए साल के मौके पर वहां टूरिस्टों की संख्या पहले के मुकाबले काफी कम रही. इसे लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को आड़े हाथों लिया था.

वीडियो: शाहरुख खान का पुराना इंटरव्यू वायरल, जब फकीर ने कहा 500 करोड़ कमाओगे