The Lallantop

16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं कर पाएंगे सोशल मीडिया इस्तेमाल, यह राज्य बड़ा फैसला लेने वाला है

सरकार का कहना है कि उन्हें अभिभावकों से कई शिकायतें मिली हैं कि सोशल मीडिया बच्चों का ध्यान भटका रहे हैं. सरकार का मानना है कि सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला ऑस्ट्रेलिया जैसा कानून लाने पर विचार कर रही है.

Advertisement
post-main-image
सोशल मीडिया बच्चों को बुरी तरह से प्रभावित करता है. (सांकेतिक फोटो: इंडिया टुडे)

गोवा सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगा सकती है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की तरह कानून लागू करने पर विचार चल रहा है. सरकार का कहना है कि उन्हें अभिभावकों से कई शिकायतें मिली हैं कि सोशल मीडिया बच्चों का ध्यान भटका रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा के पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री रोहन खौंटे ने रविवार, 25 जनवरी को कहा कि इस मामले पर अभी विचार चल रहा है. इस सवाल के जवाब में कि क्या इस तरह का बैन लग सकता है? मंत्री ने मीडिया से कहा,

हमें अभिभावकों से कई शिकायतें मिली हैं. सोशल मीडिया और कुछ दूसरे प्लेटफॉर्म बच्चों का ध्यान भटका रहे हैं, जिससे कई सोशल दिक्कतें सामने आ रही हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला कानून लागू किया है. यह काम वे पहले ही कर चुके हैं. मंत्री ने कहा, 

हमारे (IT) डिपार्टमेंट और हमारे कर्मचारियों ने वे डॉक्यूमेंट्स निकाल लिए हैं. हम उनकी स्टडी कर रहे हैं. हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे और अगर मुमकिन हुआ तो 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर इसी तरह का बैन लागू करेंगे. पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी.

उन्होंने आगे कहा, “टीम पहले से ही इसकी स्टडी कर रही है और मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में… अगले विधानसभा सत्र से पहले, शायद हम मुख्यमंत्री से बात करने के बाद एक बयान जारी करेंगे.” उन्होंने आगे कहा, 

Advertisement

आजकल बच्चे हमेशा अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते रहते हैं, चाहे वे खाने की मेज पर हों, टीवी देख रहे हों या परिवार के साथ हों. सोशल मीडिया उनकी निजी जिंदगी का इतना बड़ा हिस्सा घेर लेता है कि बच्चों में एक तरह का हीन भाव पैदा हो रहा है. 

पिछले हफ्ते, आंध्र प्रदेश के सूचना एवं शिक्षा मंत्री नारा लोकेश ने भी इसी तरह का कानून लागू करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला ऑस्ट्रेलिया जैसा कानून लाने पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने बच्चों के सोशल मीडिया पर लगाया ताला, अब 16 साल से कम वालों की एंट्री पूरी तरह बंद

ऑस्ट्रेलिया ने कौन सा कानून लागू किया?

ऑस्ट्रेलिया के नए कानून के मुताबिक सोशल मीडिया और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों को यह ध्यान रखना होगा कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें. इसके लिए प्लेटफॉर्म्स को-

- 16 साल से कम उम्र के बच्चों के अकाउंट्स पहचानकर बंद या हटाने होंगे,

- बच्चों को नया अकाउंट बनाने से रोकना होगा,

- और ऐसे तरीकों को रोकना होगा जिनसे बच्चे उम्र की शर्तों को चकमा देकर प्लेटफॉर्म इस्तेमाल कर सकें.

साथ ही, कानून यह भी कहता है कि किसी का अकाउंट गलत तरीके से न हटे.

इस फैसले की नींव नवंबर 2024 में संसद में पारित कानून से पड़ी थी. दिलचस्प बात यह है कि इसमें न तो बच्चों को सजा दी जाएगी और न ही माता पिता को. असली जिम्मेदारी कंपनियों पर डाली गई है. अगर प्लेटफॉर्म यह साबित नहीं कर पाते कि यूजर की उम्र कम से कम 16 साल है, तो उन पर करीब 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी लगभग 295 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है.

वीडियो: क्या भारत में बैन हो जाएगा सोशल मीडिया, मद्रास हाईकोर्ट ने क्या कहा है?

Advertisement