दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर राजस्थान के दौसा के पास भीषण हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले थे. बताया गया है कि कार सवार उज्जैन के महाकाल से दर्शन करके लौट रहे थे. तभी दौसा के पापड़दा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 193 के पास हादसे का शिकार हो गए.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 की मौत, महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे
Delhi-Mumbai Expressway accident: जानकारी के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी और आगे चल रहे ट्रक से जाकर टकरा गई. इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने पुलिस को बताया कि ट्रक ने काफी दूर तक कार को घसीटा.


आजतक से जुड़े संदीप मीणा के इनपुट के अनुसार कार तेज रफ्तार में थी और आगे चल रहे ट्रक से जाकर टकरा गई. इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने पुलिस को बताया कि ट्रक ने काफी दूर तक कार को घसीटा. हादसे की खबर मिलने के बाद पापड़दा और नांगल राजावतान थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई कारहादसे वाली कार हरियाणा नंबर की अर्टिगा गाड़ी बताई जा रही है. एक्सीडेंट के बाद की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है. इससे अंदाजा लगता है कि एक्सीडेंट कितना खतरनाक था. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के शव को बरामद कर लिया है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जिससे एक्सीडेंट के असल कारणों का पता लगाया जा सके. फिलहाल कार के तेज रफ्तार में होने को हादसे की वजह मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें- "लिव-इन में पुरुषों को गलत सजा मिल जाती है", इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रद्द की रेप की सजा
ट्रक ने कार को घसीटादैनिक भास्कर की रिपोर्ट में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर को हादसे का अंदाजा भी नहीं हुआ. इसकी वजह से ट्रक कार को लेकर लगभग 8 किलोमीटर तक घिसटता चला गया. इससे कार सवारों को बचने का कोई मौका नहीं मिला. रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी में शव इतनी बुरी तरह से फंस गए थे कि पुलिस को उन्हें निकालने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी.
वीडियो: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, चश्मदीदों ने क्या बताया?














.webp?width=275)



.webp?width=120)