हिमाचल प्रदेश से बर्फबारी की तमाम अच्छी और बुरी तस्वीरों के बीच एक बेहद भावुक करने वाली तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में है एक पिटबुल नस्ल का कुत्ता जो अपने मालिकों के शवों के पास खड़ा है. ऐसा लग रहा है जैसे कड़ाके की ठंड और बर्फबारी में शवों की रखवाली कर रहा हो. दरअसल 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के जनजातीय इलाके भरमौर से दो युवक भरमानी माता मंदिर के ऊपर दुर्गम पहाड़ियों में दो युवक लापता हो गए थे.
बर्फ में दबकर दो युवकों की मौत, कुत्ता करता रहा चार दिन तक रखवाली
19 साल के विकसित राणा और उनके 13 साल के ममेरे भाई पीयूष फोटोग्राफी और रील बनाने के लिए मंदिर के ऊपर पहाड़ी (two young people Dies In Himachal Snow) इलाके में गए थे. उनके साथ कैंप करने का सामान और एक पालतू कुत्ता भी था. खराब मौसम और घने कोहरे की वजह से दोनों युवक रास्ता भटक गए.


19 साल के विकसित राणा और उनके 13 साल के ममेरे भाई पीयूष फोटोग्राफी और रील बनाने के लिए मंदिर के ऊपर पहाड़ी इलाके में गए थे. उनके साथ कैंप करने का सामान और एक पालतू कुत्ता भी था. इस दौरान अचानक से मौसम बिगड़ा और इलाके में तेज बर्फबारी शुरू हो गई. खराब मौसम और घने कोहरे की वजह से दोनों युवक रास्ता भटक गए.
हालांकि उसी शाम उनकी परिजनों से बात हुई थी और उन्होंने खुद को सेफ बताया था. मगर उसके बाद दोनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया. बर्फबारी में दो युवकों के लापता होने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने पुलिस, ग्रामीणों और पर्वतरोहियों के दल के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया. पूरे इलाके में चार से पांच फीट बर्फ, खराब मौसम की वजह से सर्च ऑपरेशन में कुछ हासिल नहीं हुआ.
युवकों को तलाशने के लिए ड्रोन की मदद भी नाकाफ़ी रही. मौसम साफ होने पर भारतीय वायु सेना ने दो हेलिकॉप्टर की मदद से सर्च ऑपरेशन फिर से स्टार्ट किया. पहले के युवक का शव पहाड़ी इलाके में मिला तो कुछ देर बाद ही दूसरे युवक का शव नाले के पास से बरामद कर लिया गया.
जैसे हमने पहले ही बताया. चार दिनों के बाद जब रेस्क्यू टीम जब शवों के पास पहुंची तो वहां का मंजर भावुक करने वाला था. पीयूष का शव बर्फ से पूरी तरह ढका हुआ था और उनका पालतू कुत्ता उनके पास ही बैठा हुआ था. भयानक ठंड में भी बिना खाना और पानी के चार दिन से बेजुबान अपनी जगह से हिला भी नहीं. जैसे अपने मालिक की मौसम और जंगली जानवरों से रक्षा कर रहा हो. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक सर्च टीम में शामिल सदस्यों ने जब कुत्ते को शव के पास से हटाने की कोशिश की तो वो हमलावर हो गया था. हालांकि टीम की काफी कोशिशों के बाद वो शवों के पास जाने में सफल रहे. सर्च टीम शवों को हलिकॉप्टर के जरिए नीचे लेकर आई. कुत्ते को भी सुरक्षित नीचे लाया गया है.
जानवर भी वफादारी और प्यार का एक और उदाहरण जो जो मृत्यु से भी परे है.
वीडियो: सेहत: पूर्वोत्तर के राज्यों में लंग कैंसर के मामले क्यों बढ़ रहे?




















