The Lallantop

यूपी के CBSE स्कूल में उर्दू प्रार्थना कराई गई, ‘स्कूल जिहाद’ के आरोप के बाद जांच बैठी

Ghazipur, UP: शिकायत में बताया गया कि प्रार्थना के दौरान कुछ छात्रों ने हनुमान चालीसा पढ़ने की मांग की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उन्हें डांटकर चुप करा दिया.

Advertisement
post-main-image
उपजिलाधिकारी कासिमाबाद लोकेश कुमार ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच कराई जा रही है. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक प्राइवेट CBSE स्कूल में उर्दू भाषा में प्रार्थना कराए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. स्कूल में हुई प्रार्थना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. आरोप लगाया गया कि स्कूल की प्रार्थना सभा में एक हिंदू छात्रा से उर्दू भाषा में प्रार्थना कराई गई. दावा किया गया कि जब कुछ छात्रों ने इसका विरोध करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कराने की मांग की, तो स्कूल प्रशासन नहीं माना. जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े विनय कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल प्रार्थना का ये वीडियो 23-24 दिसंबर 2025 का है. मरदह थाना क्षेत्र के सेवठा सिंगेरा गांव स्थित MRD पब्लिक स्कूल में सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों से उर्दू में दुआ और कलमा जैसी प्रार्थना पढ़वाई गई. दावा किया गया कि एक हिंदू छात्रा से ये प्रार्थना पढ़वाई गई, जिसे बाकी बच्चों ने दोहराया.

वीडियो वायरल होने के बाद क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया. उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर स्कूल जिहाद और धर्म परिवर्तन की साजिश का गंभीर आरोप लगाते हुए कासिमाबाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मदरसे के अलावा किसी स्कूल में उर्दू में कलमा पढ़वाना गलत है. स्कूल सीबीएसई बोर्ड का है, इसके बावजूद वहां उर्दू भाषा में सुबह की प्रार्थना कराई जा रही है. जबकि अधिकांश छात्र हिंदू परिवारों से हैं और सभी नाबालिग हैं.

Advertisement

शिकायत में बताया गया कि प्रार्थना के दौरान कुछ छात्रों ने हनुमान चालीसा पढ़ने की मांग की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उन्हें डांटकर चुप करा दिया. स्कूल के संचालक धर्मेंद्र यादव पर MY फैक्टर (मुस्लिम-यादव) से प्रभावित होने और इस्लामिक देशों से फंडिंग मिलने की आशंका जताई गई. शिकायतकर्ता ने स्कूल प्रबंधन की गतिविधियों और फंडिंग की निष्पक्ष जांच की मांग भी की है.

प्रशासन की प्रतिक्रिया

जिला प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है. इस पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी कासिमाबाद लोकेश कुमार ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा,

“जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.”

Advertisement

एडीएम गाजीपुर आयुष चौधरी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट और स्कूल प्रबंधन के स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: यूपी के गाजीपुर में थाने में पिटाई से BJP कार्यकर्ता की मौत

Advertisement