The Lallantop

डिलीवरी बॉय का फोन उठाने में हुई देरी, तो बंदूक और 4 लोगों के साथ घर में घुसा, वीडियो वायरल

Ghaziabad Delivery Boy Attacked Customer: डिलीवरी बॉय का फोन उठाने में देरी हुई तो उसने अपने कुछ साथियों के साथ कस्टमर के घर पर हमला कर दिया. आरोप है कि ये लोग बंदूक और लाठी-डंडे के साथ पहुंचे थे.

Advertisement
post-main-image
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. (तस्वीर: इंडिया टुडे)
author-image
मयंक गौड़

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ईंट-भट्ठा कारोबारी ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से चॉकलेट और चीज बर्गर ऑर्डर किया. कारोबारी का नाम आधार चौधरी है. डिलीवरी बॉय लोकेशन पर पहुंचा और उसने चौधरी को फोन किया. चौधरी उस वक्त किसी दूसरे नंबर पर बात कर रहे थे. इसलिए कॉल उठाने में देरी हो गई. उन्होंने बताया कि जब डिलीवरी बॉय से उनकी बात हुई तो उसने गालियां (Ghaziabad Delivery Boy Attack) देनी शुरू कर दीं. कारोबारी ने भी पलटकर जवाब दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आरोप है कि इसके बाद डिलीवरी बॉय ने उनको सबक सिखाने की धमकी दी. कुछ घंटों के बाद वो पांच-छह युवकों के साथ बाइक पर कारोबारी के घर पहुंचा. चौधरी ने बताया कि इन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौच की और उनके घर पर खड़ी दो कार, दो स्कूटी और एक बाइक को तोड़फोड़ दिया. साथ ही उनके साथ काम करने वाले एक कर्मचारी पर हमला कर उनको घायल कर दिया. 

चौधरी ने बताया कि घटना 8 फरवरी की सुबह की है. हमलावर करीब 10 बजे पहुंचे थे. आरोप के मुताबकि, ये लोग बंदूक और लाठी-डंडों से लैस होकर आए थे और उन्होंने घर के बाहर हवाई फायरिंग भी की. इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है. इसमें कुछ लोगों को दौड़ते और हंगामा करते देखा जा सकता है. एक दूसरे वीडियो में टूटी हुई गाड़ियों को भी देखा जा सकता है.

Advertisement

वीडियो देखिए-

ये भी पढ़ें: कूरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय निकले चोर, कई शिपमेंट से खेल कर लाखों रुपये भकोस गए

घटना के बाद पीड़ित ने नंदग्राम थाने में तहरीर दी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. ACP नंदग्राम, पूनम मिश्रा ने बताया है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए डिलीवरी बॉय और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया है. CCTV फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. हिरासत में लिए गए आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

वीडियो: स्विगी डिलीवरी बॉय ने खाना देने से इंकार किया, फिर क्यों हुआ उसका सम्मान?

Advertisement