गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) जिले के दहेगाम में दो समुदायों में झड़प हो गई. हिंदू पक्ष के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर गरबा समारोह के दौरान 'आई लव महादेव' पोस्ट करने का आह्वान किया था. शख्स ने ऐसा उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुए 'आई लव मुहम्मद' विवाद के जवाब में करने को कहा था.
'आई लव मुहम्मद' के जवाब में 'आई लव महादेव' की अपील की, बवाल हो गया, पत्थर चल गए
Gujarat पुलिस ने बताया है कि Gandhinagar जिले के एक शख्स ने अपने स्टेट्स पर 'I Love Mahadev' लिखा और अन्य लोगों से भी ऐसा ही करने की अपील की. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नाराज हो गए.


आरोप है कि इससे मुस्लिम पक्ष के कुछ लोग नाराज हो गए और वो उस शख्स की दुकान पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने वहां तोड़फोड़ की. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी की गई. इस हिंसक झड़प में वाहनों और दुकानों को नुकसान पहुंचा. कई लोग घायल हुए हैं. घटना 24 सितंबर की देर रात को बहियाल गांव में घटी. गांधीनगर के SP रवि तेजा वासमसेट्टी ने मामले को लेकर कहा,
बहियाल गांव के एक हिंदू शख्स ने अपने वाट्सऐप पर स्टेटस लगाया था कि ‘आई लव महादेव’ का स्टेटस सब लोगों को लगाना चाहिए. आजकल मुस्लिम समुदाय के लोग ‘आई लव मोहम्मद’ स्टेटस लगा रहे हैं. इसका विरोध करने के लिए ‘आई लव महादेव’ स्टेटस लगाए रखने को कहा गया.
SP रवि तेजा ने आगे कहा,
उस स्टेटस को देखकर मुस्लिम समुदाय थोड़ा भड़क गया. फिर लोग इकट्ठा हुए. फिर उनकी दुकान के पास जाके दुकान का सामान बाहर निकाला और उसे जलाया. उसके बाद जो नजदीक हिंदू विस्तार (इलाका) है, उस तरफ पत्थरबाजी की गई. हिंदू पक्ष की तरफ से भी पत्थरबाजी की गई.
पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को दूर किया और अब तक पत्थरबाजी में शामिल लगभग 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के पास और लोगों के भी नाम हैं. लगभग 30 लोगों की गिरफ्तारी को लेकर काम किया जा रहा है.
घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें कुछ लोगों को दुकान में तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है. वीडियो देखें-
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्लिम पक्ष के लोग जब हिंदू शख्स की दुकान पर पहुंचे, तो वो वहां से भाग गया. इसके बाद पथराव के कारण मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई. 8 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रहे पुलिस बल पर भी हमला किया गया. हिंसा में पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
ये भी पढ़ें: "सिर्फ हिंदुओं को गरबा में एंट्री", VHP का एलान, PM मोदी के मंत्री ने सुना डाला
बहियाल में पुलिस की भारी तैनातीइसके बाद अधिकारियों ने शांति बहाल करने के लिए पूरे बहियाल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन झड़प के दौरान कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो ऑनलाइन कुछ भी पोस्ट करने से बचें और जांच में सहयोग करें.
वीडियो: पड़ताल: गरबा खेलते जिस व्यक्ति को लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मान रहे वो असल में कौन है?