बाढ़ या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा के समय अक्सर मंत्री, नेता और जनप्रतिनिधि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचते हैं, लेकिन यह दौरा कई बार आम लोगों के लिए ही परेशानी का कारण बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के कटिहार में, जहां के सांसद जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे तो वहां के लोगों को अपने कंधों पर बिठाकर सासंद जी को ले जाना पड़ा.
बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे थे सांसद तारिक अनवर, कीचड़ और पानी मिला तो लोगों ने कंधे पर बिठाकर कराया पार
Bihar के कटिहार के सांसद तारिक अनवर जब अपने संसदीय क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे तो लोगों ने उन्हें कंधे पर बिठाकर उस जगह से निकाला. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


सांसद तारिक अनवर का इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों के कंधों पर चढ़कर कीचड़ और पानी पार करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल सांसद जी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान एक जगह पर काफी कीचड़ और पानी जमा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया और उस जगह से निकाला.
घटना का 1 मिनट 12 सेकंड का एक वीडियो है, जिसमें सांसद जी दो ग्रामीणों के कंधे पर बैठकर जाते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस से कटिहार के सांसद तारिक अनवर अपने दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे. इस दौरान वह बरारी और मनिबारी विधानसभा गए. वह मनिहारी के धुरियाही पंचायत के शिवनगर सोनाखाल पहुंचे थे.
ट्रैक्टर से भी किया दौरायहां पर पहले उन्होंने ट्रैक्टर पर चढ़कर कटाव ग्रस्त इलाकों का दौरा किया, लेकिन जब ट्रैक्टर से आगे जाना संभव नहीं हो पाया तो गांव के कुछ लोगों ने उन्हें अपने कंधे पर बिठा लिया. इस संबंध में कांग्रेस कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा,
सांसद तारिक अनवर दो दिवसीय दौरे पर कटिहार में थे. इस दौरान उन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाके में लोगों के समस्या को समझने के लिए सुदूर इलाके तक पहुंचे थे, जहां उनका तबीयत कुछ खराब होने के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ठीक से नहीं चल पा रहे थे. इस कारण लोगों ने ही उन्हें कंधे पर उठाकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण करवाया, इससे उनके प्रति जनता का प्यार दिखता है.
कांग्रेस का कहना है कि सांसद तारिक अनवर की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें कंधे पर बैठकर जाना पड़ा और इसे उन्होंने सांसद के प्रति जनता का प्यार बताया है. हालांकि राजनीति में बाढ़ ग्रस्त इलाके में कंधे पर भ्रमण का यह तस्वीर फिलहाल राजनीति में चर्चा का विषय बनने वाला है.
वीडियो: कटिहार में नीतीश कुमार ने लालू यादव पर ऐसा बोला कि बवाल हो गया!