दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को फिरौती की धमकी दी गई है. जिस शख्स ने रौनक को ये धमकी दी है, वो खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बता रहा है. रौनक खत्री को 5 करोड़ रुपये देने की धमकी दी गई है. ये धमकी वॉट्सऐप पर एक विदेशी नंबर से भेजी गई है.
‘5 करोड़ देने की तैयारी कर ले…’, DUSU के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को रोहित गोदारा ने धमकी दी
रौनक खत्री को धमकी सिर्फ मैसेज से ही नहीं, वॉट्सऐप कॉल से भी मिली.


आजतक से जुड़ी श्रेया चटर्जी की रिपोर्ट के मुताबिक रौनक खत्री को धमकी सिर्फ मैसेज से ही नहीं, बल्कि वॉट्सऐप कॉल से भी मिली. रौनक ने धमकी की सूचना पुलिस को दी. कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के नेता रौनक ने DCP (आउटर नॉर्थ) हरेश्वर स्वामी को इस संबंध में शिकायत की. शिकायत में रौनक ने कहा कि उन्हें 29 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर यूक्रेन के कंट्री कोड वाले नंबर से धमकी भरा कॉल आया.
फोन करने वाले ने कथित तौर पर रोहित गोदारा गैंग से संबंध होने का दावा किया. रौनक को पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. मैसेज में लिखा गया,
“रोहित गोदारा बोल रहा हूं. बहुत हुई नेतागिरी. 5 करोड़ देने की तैयारी कर ले, या फिर तैयार हो जा मरने के लिए.”
इसके बाद 12 बजकर 45 मिनट पर रौनक को दो कॉल किए गए. 4 मिनट बाद उन्हें फिर मैसेज किया गया. लिखा गया,
“कब तक फोन नहीं उठाएगा, गोली देखना अब कैसे आएगी. 5 करोड़ से कम कोई समझौता नहीं है हमारे पास.”
इसके बाद रौनक के पास दो कॉल और आए. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. अपनी शिकायत में रौनक ने कहा,
"कॉल के तुरंत बाद मुझे उसी नंबर से एक वॉट्सऐप मैसेज भी मिला. जिसमें फिरौती की मांग और मौत की धमकी दी गई थी."

खत्री ने शिकायत में आगे कहा,
"ये मामला न केवल आपराधिक धमकी और जबरन वसूली से जुड़ा है, बल्कि मेरी और मेरे परिवार की व्यक्तिगत सुरक्षा के संबंध में भी गंभीर चिंताएं पैदा करता है."
रौनक खत्री ने ईमेल के जरिए ये शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने कॉल और वॉट्सऐप मैसेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. उन्होंने पुलिस से तत्काल सुरक्षा प्रदान करने, और IPC व IT एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू करने का भी आग्रह किया.
डीसीपी (आउटर नॉर्थ) हरेश्वर स्वामी ने रौनक से शिकायत मिलने की पुष्टि भी की. उन्होंने मामले में आवश्यक कार्रवाई करने, और इसकी गहन जांच करने का आदेश दिया है.
वीडियो: DUSU चुनाव में ABVP की जीत, आर्यन मान बने अध्यक्ष, NSUI को मिली सिर्फ एक सीट